MP News: रीवा में किसानों को घर बैठे मिलेगा खाद के लिए ई-टोकन, नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन

रीवा में संभागीय प्रभारी विपणन संघ नेहा पीयूष तिवारी ने बताया कि रीवा संभाग के सभी जिलों में जल्द ही ई-टोकन के माध्यम से खाद का वितरण किया जाएगा.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में किसानों को खाद वितरण में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए ई- टोकन के माध्यम से खाद वितरण की व्यवस्था की गई है. किसानों को अब खरीदी केन्द्रों में टोकन के लिए लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. किसान अपने मोबाइल अथवा कॉमन सर्विस सेंटर से ई- टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

किसान ई- टोकन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

रीवा में संभागीय प्रभारी विपणन संघ नेहा पीयूष तिवारी ने बताया कि रीवा संभाग के सभी जिलों में जल्द ही ई-टोकन के माध्यम से खाद का वितरण किया जाएगा. खाद प्राप्त करने के इच्छुक किसान ई-टोकन प्राप्त करने ई- टोकन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं. किसानों द्वारा दर्ज किए गए जमीन के रकबे के अनुसार निर्धारित मात्रा में खाद दी जाएगी. जारी होने के तीन दिन तक ई-टोकन वैध रहेगा. पोर्टल में खाद बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध खाद की मात्रा दिखाई जा रही है. रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ई-टोकन जारी किए जाएंगे. इसमें प्रत्येक किसान की जमीन का विवरण दर्ज है. सहकारी समितियों के सदस्य किसान सहकारी समितियों से और गैर खाताधारक किसान नजदीकी
विकेताओं से खाद ले सकेंगे. प्रत्येक डबल लॉक सेंटर से प्रतिदिन तीन सौ टोकन जारी किए जाएंगे.

अभी 2255 टन यरिया और 4484 टन डीएपी उपलब्ध

उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि 8 जनवरी की स्थिति में सहकारी समितियों, विपणन संघ और निजी विक्रेताओं के पास 2255 टन यरिया तथा 4484 टन डीएपी उपलब्ध है. इसके अलावा 4015 टन एनपीके. 16 टन एमओपी और 3005 टन सिंगल स्पर फास्फेट भी मौंजूद हैं. उप संचालक ने बताया कि खाद की आपूर्ति नियमित जारी है और किसान ई-टोकन के माध्यम से आवश्यक मात्रा खरीद सकते हैं. अब तक 16395 टन यूरिया 6529 टन डीएपी और अन्य खाद का वितरण किया जा चुका है. जिले में 7 डबल लाक केंद्र और 148 सहकारी व निजी विक्रेता प्रतिदिन खाद वितरण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: दूषित पानी से जान जाने के बाद घरों में आरओ लगाने को मजबूर, इंदौर में क्रेडित कार्ड से खरीद रहे हैं लोग

ज़रूर पढ़ें