‘PAK सेना मुझे न्योता देती है’, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने खोली मुनीर की आर्मी की पोल
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी और पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर
Pakistan Army: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान की आर्मी को बेनकाब कर दिया. उसने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की और कहा कि पाक सेना मुझे न्यौता देती है. सैनिकों को नमाज पढ़ाने के लिए भी बुलाती है. यानी इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आतंकियों का साथ देता है.
पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए यह कबूलनामा किया है. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. पाक सेना और आतंकियों का बहुत पुराना नाता है. लेकिन इस बार तो आतंकी ने अपने और पाक सेना के गठजोड़ की पोल खोल दी.
क्या बोला सैफुल्लाह कसूरी?
लश्कर-ए-तैयबा के डेप्युटी चीफ कसूरी ने इस दौरान भारत के खिलाफ खूब जहर उगला और शेखी बघारते हुए धमकियां भी दी. उसने कहा कि उसकी मौजूदगी से भारत डरा हुआ है. कसूरी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना मुझे न्योता भेजकर बुलाती है. मुझे अपने सैनिकों के जनाजे की नमाज पढ़ाने के लिए बुलाती है.” कसूरी के इस बयान ने पाकिस्तान आर्मी की पूरी पोल खोलकर रख दी.
ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान मजबूर हो गया कि…’, CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया ‘OP सिंदूर’ का PAK पर क्या पड़ा असर
पहलगाम हमले में हुई थी 26 लोगों की मौत
कसूरी के बयानों से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों से कितनी दूरी बनाए हुए है. पाक सेना और आतंकवादियों का गठजोड़ काफी पुराना है. कसूरी पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है. पहलगाम हमला पिछले साल 2025 में हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर मारा था.
कसूरी ने खोली पाक सेना की पोल
भारत की सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले कर तबाह कर दिया. पाकिस्तान भारत की इस कार्रवाई को लेकर अभी भी नहीं भूल पा रहा है. कसूरी ने भी स्वीकार किया था कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को तगड़ी चोट पहुंचाई थी. फिलहाल, आतंकी कसूरी ने पाकिस्तानी सेनाओं की पोल खोल कर रख दी.