शिवलिंग, ब्रह्मांड और सोमनाथ मंदिर का भव्य नजारा… स्वाभिमान पर्व में पहुंचे PM मोदी ने शेयर की ड्रोन शो की तस्वीरें
सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो देखते हुए पीएम मोदी.
Somnath Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. 10 जनवरी की शाम पीएम मोदी ओंकार जप में शामिल हुए और ड्रोन शो भी देखा. इस दौरान 3,000 ड्रोन मिलकर आकाश में ही सोमनाथ मंदिर, शिवलिंग और ब्रह्मांड की तस्वीर बना दी. पीएम मोदी ने खुद इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ड्रोन शो की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है.”

महमूद गजनवी ने साल 1026 में किया था हमला
सोमनाथ मंदिर में यह कार्यक्रम महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए हमले के 1,000 साल पूरे पर मनाया जा रहा है. महमूद गजनवी ने साल 1026 में हमला किया था. गजनवी ने कई बार सोमनाथ मंदिर को नष्ट करने का प्रयास किया. इसके बावजूद यह मंदिर राष्ट्रीय गौरव के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में खड़ा है.
ये भी पढ़ेंः ‘PAK सेना मुझे न्योता देती है’, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने खोली मुनीर की आर्मी की पोल
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की… pic.twitter.com/hwKgJsp33T
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2026
राजकोट और गांधीनगर भी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राजकोट जाएंगे. वहां पर कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (VGRC) में भाग लेंगे. वहां पर दोपहर 1:30 बजे वह कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम 5:15 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर वह अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 के शेष हिस्से का उद्घाटन करेंगे.