MP News: किसानों के लिए खुशखबरी! ‘गेहूं 2700 रूपये प्रति कुंतल खरीदा जाएगा’, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को कृषि कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न जन कल्योयाणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार कृषि और किसानों के लिए बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है.
‘गेहूं को 2700 रूपये प्रति कुंतल खरीदा जाएगा’
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गेहूं को 2700 रूपये प्रति कुंतल खरीदा जाएगा. हमने किसानों से वादा किया है. 5 सालों के अंदर सरकार ये काम करेगी. हमने जो कहा, वो किया. सरसों को भावांतर में शामिल किया जाएगा. मूंगफली की फसल पर भी बोनस दिया जाएगा. बीज परीक्षण प्रयोगशाला भी खुलेगी.’
सीएम डॉ मोहन यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मूंग की जगह उड़द लगाएं , दूसरी गर्मी की फसल लगाएं, जिनमें कीड़ों का प्रकोप कम होगा.
‘अभी शुरुआत, सालभर किसानों के लिए काम करेंगे’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘अभी ये शुरुआत है. पूरे सालभर किसानों के लिए काम करेंगे. इस साल कई बड़े काम करने जा रहे हैं. आलू , टमाटर जैसी फसलें खराब हो जाती थीं, लेकिन अब उनके लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने जा रहे हैं. खाद की मारामारी, लंबी लाइन से मुक्ति मिलेगी.अब घर पर ही आपको खाद मिलेगा. जैविक खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा. कोदू कुटकी पर बोनस दिया जाएगा. मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जा रहा है. पशुपालन में किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों को रैली और प्रदर्शनी से जागरूक किया जाएगा. रिटोवेटर किसानों को आधी कीमत में दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश एक मात्र राज्य ऐसा है, जहां खेती का रकबा ढाई लाख हेक्टेयर बढ़ा है. सिंचाई परियोजनाओं से किसानों को फायदा होगा.
ये भी पढे़ं: MP News: धोती-कुर्ता पहनने से SI पत्नी को शर्म आती है, पति से मांग लिया तलाक, पंडिताई करके ही सब इंस्पेक्टर बनाया था