MP News: पुलिस ने ईरानी गैंग पर कसा शिकंजा, पुलिस कमिश्नर बोले- राजू ईरानी की गिरफ्तारी के बाद जल्द होगा पूरे ने‍टवर्क का खुलासा

MP News: पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि ईरानी गैंग को पुलिस छोड़ेगी नहीं और इस गिरोह के सरगना राजू ईरानी को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है.
Raju Irani is in police custody

पुलिस रिमांड पर राजू ईरानी

MP News: भोपाल में ईरानी गैंग के खिलाफ पुलिस सख़्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि ईरानी गैंग को पुलिस छोड़ेगी नहीं और इस गिरोह के सरगना राजू ईरानी को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है. अन्य राज्यों की पुलिस भी राजू ईरानी को रिमांड पर लेने के लिए संपर्क में है और गैंग के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ईरानी गैंग के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और राजू ईरानी से पूरे नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. कई राज्यों में राजू ईरानी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. भोपाल में भी उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं और उसके विरुद्ध तीन स्थाई वारंट पुलिस के पास मौजूद हैं.

पुलिस की नजर में लंबे समय से था ईरानी गैंग

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ईरानी गिरोह पर लंबे समय से पुलिस की पैनी नजर थी. कई बार रेड डालने के बावजूद राजू ईरानी फरार हो जाता था लेकिन इस बार वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका. इस बार पुलिस ने कार्रवाई से पहले सटीक जानकारी जुटाई. पूरी सावधानी बरती गई और गैंग के बचने के पैटर्न को समझकर रणनीति बनाई गई, जिसके बाद कार्रवाई की गई और राजू ईरानी को दबोच लिया गया.

पुलिस से बचने के लिए अपनाता है गैंग खास पैटर्न

पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए ईरानी गैंग एक खास पैटर्न अपनाता है. गिरोह के सदस्य पुलिस पर पथराव करते हैं. महिलाएं और बच्चों को ढाल के रूप में सामने कर देते हैं. कई बार अपने शरीर पर खुद ही चोट लगाकर पुलिस पर आरोप लगाने की कोशिश करते हैं. इसी वजह से पुलिस हर बार बेहद सतर्कता के साथ कार्रवाई करती है.

पुलिस कार्रवाई इस बार पूरी तरह से सटीक – पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि इस बार पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह सटीक रही है और पेंडिंग अपराधों को लेकर ईरानी गैंग के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त है. उन्होंने बताया कि ईरानी गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद 24 घंटों के भीतर ही 6 राज्यों की पुलिस भोपाल पहुंच गई थी. यह दिखाता है कि गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा और संगठित है.

राजू ईरानी पर दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मामले

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजू ईरानी पर राजस्थान और गुजरात में एक दर्जन से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं. केवल राजस्थान में ही ईरानी गैंग ने 10 बड़ी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. भोपाल में भी चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग के कई मामले राजू ईरानी के खिलाफ दर्ज हैं. उसका पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, इसी वजह से पुलिस की लगातार इस गिरोह पर नजर बनी हुई थी. पुलिस के अनुसार राजू ईरानी ऑर्गेनाइज्ड क्राइम में काफी एक्सपर्ट है और वह पूरे गिरोह को बेहद शातिर तरीके से संचालित करता है.

पुलिस राजू ईरानी से जुड़े अन्‍य सदस्‍यों की कर तलाश

फिलहाल पुलिस राजू ईरानी से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है. पूछताछ के दौरान गैंग की वारदातों में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है ताकि आने वाले समय में उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. अब भोपाल पुलिस से अन्य राज्यों की पुलिस भी लगातार संपर्क कर रही है और आने वाले समय में राजू ईरानी को ट्रांजिट रिमांड पर दूसरे राज्यों में भी ले जाया जाएगा, क्योंकि वहां भी उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं- MP News: ईरानी डेरे के सरगना राजू ने खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर, बोला- गरीबों की मदद करता हूं

ज़रूर पढ़ें