MP विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, CM मोहन यादव समेत 4 मंत्री रहे मौजूद, बढ़ सकता है विधायकों का वेतन भत्ता
मुख्यमंत्री मोहन यादव(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को बैठक बुलाई. इसमें सीएम डॉ मोहन यादव समेत समेत 4 मंत्री मोजूद रहे. मुख्यमंत्री के अलावा मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे. इनमें विधायकों के वेतन भत्ते समेत कई मुद्दों पर चर्ची की गई.
बढ़ सकता है विधायकों का वेतन
मीटिंग के दौरान विधायकों के वेतन भत्तों के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. बताया जा रहा है कि विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ सकता है. इसके पहले शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों ने वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद सरकार ने वेतन भत्ता बढ़ाने के लिए कमेटी का गठन किया था.
बजट सत्र में सरकार ले सकती है फैसला
फरवरी में बजट सत्र शुरू होगा. इस दौरान सरकार विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में प्रस्ताव मंजूर होने के बाद विधानसभा में इसे मंजूरी मिल जाएगी.
एक लाख 60 हजार हो जाएगी सैलरी!
मध्य प्रदेश के विधायकों के वेतन-भत्ते जल्द ही बढ़ सकते हैं. विधानसभा सदस्य समिति ने सरकार को विधायकों के वेतन और भत्तों में 45 फीसदी का इजाफा करने के लिए सिफारिश की थी. इसके साथ ही पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि का प्रस्ताव रखा है. वेतन में वृद्धि होती है तो विधायकों की सैलरी 1.60 लाख रुपये हो जाएगी.
ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में चाइनीज मांझा बेचने-इस्तेमाल करने पर होगी कठोर कार्रवाई, 5 साल की जेल और लगेगा भारी जुर्माना