‘इस बार गोली नहीं चूकेगी…’, अमेरिका से तनाव के बीच ईरानी सरकारी चैनल की ट्रंप को धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
US-IRAN Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. जहां अमेरिका, ईरान पर सैन्य कार्रवाई की बात कर रहा है तो वहीं ईरान भी अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहा है. हाल ही में ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए सीधी धमकी दे डाली. यानी ईरान नाजुक हालातों के बीच आग में घी डालने का काम कर रहा है. ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस बार यह (गोली) लक्ष्य से नहीं चूकेगी. फिलहाल, अब देखना यह होगा कि ट्रंप इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.
ईरान की सरकारी टीवी ने जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया. वह 2024 चुनाव प्रचार के दौरान की है, जिसमें चुनावी रैली के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. लेकिन वे बच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी टीवी ने इस प्रसारण के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धमकी देने का प्रयास किया है.
US- ईरान तनाव के बीच ईरानी टीवी ने दी धमकी
- ईरान की सरकारी टीवी ने उस दौरान आग में घी डालने की कोशिश की है, जब दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और अमेरिका सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दे चुका है. हालांकि अगर अमेरिका सैन्य कार्रवाई करता है तो ईरान भी शांत नहीं रहने वाला है. वह भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है.
- डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई को और तेज करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अभी भी ईरान के अंदर पूरी तरह से शांति नहीं आ पाई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका? सभी 6 विधायक JDU में हो सकते हैं शामिल, जानें क्यों लग रही अटकलें
2400 से ज्यादा लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईरान में अब तक 2400 से अधिक लोगों की प्रदर्शन के दौरान जान चली गई है, जिसमें 147 लोग सरकार से जुड़े थे. इस दौरान प्रशासन ने करीब 18000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, अमेरिका और ईरान सरकार के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान ने अपने एयरोस्पेस भी बंद कर दिए हैं.