बिहार में कांग्रेस को लगेगा तगड़ा झटका? सभी 6 विधायक JDU में हो सकते हैं शामिल, जानें क्यों लग रही अटकलें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
Bihar Politics: बिहार की राजनीति का गणित बदल सकता है. खबर है कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी 6 विधायक पाला बदल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बिहार में कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. क्योंकि बिहार में कांग्रेस के कुल 6 ही विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास एक भी विधायक नहीं बचेंगे. पार्टी ने हाल ही में पटना में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें एक भी विधायक नहीं पहुंचे थे. तभी से वगावत की अटकलें लगाई जाने लगी. चर्चा है कि सभी कांग्रेसी विधायक जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के सभी विधायक मनोज बिस्वान, मोहम्मद कामरूल होदा, आबिदुर रहमान, अभिषेक रंजन, सुरेंद्र प्रसाद और मनोहर प्रसाद सिंह नीतीश कुमार के नेतृव्य वाली पाटी जदयू के संपर्क में हैं. ये सभी विधायक कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में भी अनुपस्थित पाए गए. चाहे वह हाल ही में पटना में आयोजित दही-चूड़ा भोज हो या मनरेगा बचाओ अभियान की बैठक दोनों से विधायकों ने दूरी बनाए रखी.
आरसीपी सिंह भी कर सकते हैं JDU में वापसी
- JDU के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक अपनी पार्टी की कार्य प्रणाली के काफी नाखुश हैं, इसलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं और कुछ ही दिनों में वे सभी विधायक जदयू में शामिल होंगे.
- अगर ऐसा होता है तो बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व खत्म हो जाएगा. कांग्रेस विधायकों के अलावा चर्चा है कि जदयू के कद्दावर नेता रहे आरसीपी सिंह दुबारा जदयू में वापसी कर सकते हैं. चुनाव के समय आरसीपी सिंह प्रशांत कुमार के साथ शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप के दही- चूड़ा भोज में शामिल हुए लालू यादव, बोले- बेटे से कोई नाराजगी नहीं, तेजस्वी रहे गायब
BJP को मिलीं सबसे ज्यादा सीटें
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार परिणाम चौंकाने वाले रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी इस बार सिर्फ 25 सीटें मिली. वहीं इस बार सबसे ज्यादा भाजपा के खाते में 89 सीट गई.
- इसके अलावा सहयोगी दल जदयू को 85, लोकजनशक्ति पार्टी 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिलीं. विपक्ष में रहे महागठबंधन दल को करारी हार का सामना करना पड़ा था.