MP News: मकर संक्राति पर चाइनीज मांझा बना जान का दुश्मन, छिंदवाड़ा में 4 साल की मासूम का कटा गला
छिंदवाड़ा चाइनीज मांझे से कटा 4 साल की मासूम का गला
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. लिंगा क्षेत्र के निवासी सोनू दाढ़े की चार वर्षीय बेटी ध्रुवी अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही थी, तभी अचानक उड़ता हुआ प्रतिबंधित चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया. मांझे की धार इतनी तेज थी कि बच्ची की आहार नली बुरी तरह कट गई और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई.
खून से लथपथ बच्ची को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे नागपुर के वेदांता अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल वह ऑपरेशन थिएटर में भर्ती है और डॉक्टर उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
प्रदेश में चाइनीज मांझे से हुई कई घटनाएं
बीते कुछ दिनों में प्रदेश में चाइनीज मांझे से जुड़ी घटनाओं में तेजी आई है. अकेले मकर संक्रांति के दिन ही चार लोग इस जानलेवा मांझे की चपेट में आ गए. उज्जैन में एक महिला का पैर और एक युवक का गला कट गया, जबकि इंदौर में भी एक युवक की गर्दन गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कर आठ टांके लगाने पड़े. इन सभी की हालत चिंता का विषय बनी हुई है.
पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
हालांकि चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है और पुलिस लगातार कार्रवाई व जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बावजूद इसका अवैध इस्तेमाल थम नहीं रहा. त्योहार के दिन पुलिस ने छतों पर जाकर जांच की, लाउडस्पीकर से लोगों को सावधान किया और ड्रोन से निगरानी भी रखी, फिर भी हादसे नहीं रुक सके. इससे साफ है कि नियमों के पालन और प्रभावी नियंत्रण में कहीं न कहीं कमी रह जा रही है.
सांसद ने परिवार को मदद का दिलाया भरोसा
इधर मासूम ध्रुवी के पिता इस हादसे से टूट चुके हैं. पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू दाढ़े अपनी बेटी को बचाने के लिए अस्पताल के बाहर हर पल दुआ कर रहे हैं. स्थानीय सांसद विवेक बंटी साहू ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. चाइनीज मांझे से हो रहे लगातार हादसे एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहे हैं कि जब प्रतिबंध लागू है, तो फिर यह खतरनाक मांझा लोगों तक पहुंच कैसे रहा है और कब तक निर्दोष लोग इसकी कीमत अपनी जान से चुकाते रहेंगे.
ये भी पढे़ं- इंदौर में रोक के बाद भी चाइनीज मांझे का हो रहा इस्तेमाल, बाइक सवार युवक का कटा गला