Indore: इंदौर में राहुल गांधी को नहीं मिली मीटिंग की परमिशन, अब बॉम्बे हॉस्पिटल और भागीरथपुरा इलाके का करेंगे दौरा

Indore: राहुल गांधी की प्रस्तावित बैठक को जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके चलते कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Indore News: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत के मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. हालात का जायजा लेने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 17 जनवरी को इंदौर पहुंच रहे हैं. हालांकि, उनके इस दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं और नगरीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक को जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके चलते कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

कांग्रेस ने बैठक का रखा था प्रस्‍ताव

कांग्रेस ने प्रदेशभर के पार्षदों, महापौरों, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के साथ बैठक के लिए अभय प्रशाल और आनंद मोहन माथुर सभागार में आयोजन का प्रस्ताव रखा था. इसमें करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी मंजूरी नहीं दी. कांग्रेस के संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने कहा कि अनुमति नहीं मिलने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा है और अब राहुल गांधी का इंदौर दौरा सीमित कार्यक्रम तक ही रहेगा.

इन जगहों पर जाएंगे राहुल गांधी

दौरे के दौरान राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे भागीरथपुरा जाकर उन परिवारों से मिलेंगे, जिन्होंने इस जल संकट में अपने परिजनों को खोया है. प्रशासन ने दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड अपनाया है.

  • राहुल गांधी शनिवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11 बजे स्पेशल फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 11:45 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचकर करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.
  • दोपहर 12:45 बजे वे भागीरथपुरा पहुंचेंगे और वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
  • 2:30 बजे वे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढे़ं- ‘कांग्रेस को हमेशा रामजी के नाम से आपत्ति क्यों होती है’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- नेहरू, गांधी परिवार के नाम पर देश में 600 योजनाएं

ज़रूर पढ़ें