MP Budget 2026: विभागों की तैयारी लगभग पूरी, आखिरी रिव्यू करेंगे मुख्य सचिव और CS फाइनेंस, 19 जनवरी से 29 जनवरी तक मैराथन बैठकें

31 विभागों की समीक्षा के लिए 10 दिन का समय तय किया गया है. इस दौरान सभी अधिकारियों को वित्त विभाग के साथ समन्वय बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पिछले बजट में कितना विभागों ने पैसा खर्च किया है.
MP Supplementary Budget 2025; 13476 crore Grameen vikas yojna discussion

मध्‍य प्रदेश्‍ विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट

मध्य प्रदेश में सरकार फरवरी में बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव फाइनेंस के साथ सभी विभागों की बैठक आखिरी दौर की होगी. उसके बाद एक चर्चा बैठक वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे. सभी विभागों को बैठक में शामिल होने के लिए निर्देश दे दिए हैं. 19 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक वित्त विभाग सभी विभागों की मैराथन बैठक करेगा कि विभाग को कितना बजट आवंटित किया जाएगा. इस पर चर्चा होगी साथ ही मध्य प्रदेश में सरकार के काम और जनता के बीच योजनाओं की डिलीवरी पर भी बातचीत होगी.

इन बैठकों को लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है सभी विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है सबसे पहले पशुपालन विभाग की बैठक 19 जनवरी को रखी गई है इसके साथ-साथ चार और विभाग भी शामिल किए गए हैं बजट तैयारी की समीक्षा को जल्द सेल पूरा करने के लिए एक दिन में तीन से चार विभागों की बैठक को तय किया गया है लगातार बैठकों का सिलसिला 29 जनवरी तक चलेगा जिसमें करीब 31 विभाग शामिल होंगे उन विभागों के बजट संबंधी विषयों पर बातचीत होगी साथ ही आगामी दिनों में वित्त मंत्री के सुझाव को भी शामिल किया जाएगा वित्त मंत्री इन दोनों मध्य प्रदेश में पेश होने वाले बजट को लेकर कई एक्सपर्ट से बातचीत कर रहे हैं आम नागरिकों के सुझाव से लेकर स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं इन तमाम पहलुओं को भी बजट में शामिल किया जाएगा.

कृषि, किसान और खेती पर रहेगी सरकार का फोकस

जैसा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यह कह चुके हैं कि मध्य प्रदेश में इस साल किसान आधारित कार्यक्रम और योजनाएं सरकार चलाएगी. इससे अनुमान है कि मध्य प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता में किसान होने वाले हैं. किसानों के लिए सरकार इस बजट में कुछ नए प्रावधान कर सकती है. साथ ही खेती को लाभ का धंधा बनाने के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! आज खाते में आएगी 32वीं किस्‍त, सीएम मोहन यादव करेंगे 1836 करोड़ ट्रांसफर

10 दिन में पूरी होगी वित्त विभाग की समीक्षा

31 विभागों की समीक्षा के लिए 10 दिन का समय तय किया गया है. इस दौरान सभी अधिकारियों को वित्त विभाग के साथ समन्वय बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पिछले बजट में कितना विभागों ने पैसा खर्च किया है. कौन-कौन सी योजनाओं में कितना फंड बकाया है. इसके बारे में भी जानकारी दी जाए. क्योंकि बजट पेश करने के बाद कैग को भी रिपोर्ट सरकार की तरफ से देनी है. इसलिए सभी विभागों के लेखा-जोखा संबंधी विषयों को भी बैठक के दौरान चर्चा में लेकर आया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें