ढह गया ठाकरे परिवार का 25 सालों का किला, BMC में बीजेपी की वापसी, ‘उद्धव-राज’ पर शिंदे भारी

BMC Election: मुंबई में 25 सालों तक राज करने वाले ठाकरे परिवार को मुंबई की जनता ने नकार दिया है. बीएमसी में पहली बार भाजपा को बहुमत मिला.
Udhdhav Thakre Eknath Shinde

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

BMC Election Result: बीएमसी चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिला है. मुंबई की जनता ने देवेंद्र फडणवीस और शिंदे की जोड़ी को पसंद करते हुए सत्ता की चाबी सौंप दी है. बीएमसी देश की सबसे अमीर नगर पालिका है. अब यहां भी ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार का परचम लहराएगा. एक ओर जहां भाजपा पहली बार सत्ता पर काबिज हुई है तो वहीं ठाकरे परिवार को बड़ा झटका मिला है, क्योंकि 25 सालों तक राज करने वाले ठाकरे परिवार को मुंबई की जनता ने नकार दिया है. ठाकरे परिवार, जो राजनीति में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे. बीएमसी चुनाव के लिए साथ-साथ आ गए लेकिन फिर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

बीएमसी चुनाव के लिए 20 साल बाद राज और उद्धव ठाकरे एक साथ आए, लेकिन उन्हें इस बार मुंबई की जनता ने नापसंद कर दिया. बीएमसी चुनाव में मुंबई की जनता ने पहली बार भाजपा को बहुमत दिलाई. वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए, तो बीएमसी चुनाव अकेली लड़ी थी लेकिन इसके बावजूद भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन दहाई के अंक को पार कर गई है. कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली है.

नागपुर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

  • बीएमसी के साथ ही महाराष्ट्र की सभी नगरपालिका में चुनाव की गिनती हुई है. जिसमें ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है. भाजपा की जीत का जश्न नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर मनाया जाएगा. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
  • बीएमसी चुनाव में भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवारों की जीत हुई है. लेकिन शिवसेना इस बार सत्ता पर काबिज नहीं पाई. जब दोनों भाई एक-साथ आ गए तो लगा कि इस बार भी मुंबई की कुर्सी ठाकरे परिवार के पास रहेगी लेकिन चुनाव परिणान ने साफ कर दिया कि अब विदाई का समय आ गया है.

ये भी पढ़ेंः शुरुआती रुझानों में ही शिवसेना ने मानी हार? BMC चुनाव में वोटों की गिनती के बीच संजय राउत ने EC पर उठाए सवाल

किसे-कितनी सीटें मिलीं?

  • महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कुल 2869 वार्डों में चुनाव हुआ था. जिसमें 2471 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा-1243, शिवसेना (शिंदे)- 333, कांग्रेस 264, शिवसेना (ठाकरे)-121, एनसीपी (अजित)-147 , एनसीपी (शरद)-27 और मनसे को 14 वार्डों पर जीत मिली है.
  • बीएमसी की बात करें तो कुल 227 वार्डों में से 225 सीटों का परिणाम आ चुका है. जिसके अनुसार, भाजपा-90, कांग्रेस-15, शिवसेना (ठाकरे)-72, एनसीपी (अजित)- 3, एनसीपी (शरद)-0, एआईएमआईएम- 6, मनसे को 8 और निर्दलीय के खाते में 4 सीटें मिली हैं.

ज़रूर पढ़ें