MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP नेता सुमित्रा महाजन से की मुलाकात, एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से साफ शब्दों में कहा कि यह मामला किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि मानवता और इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है.
PCC Chief Jitu Patwari met BJP leader Sumitra Mahajan.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने BJP नेता सुमित्रा महाजन से मुलाकात की.

MP News: मध्य प्रदेश की सियासत में आज एक ऐसी मुलाकात हुई, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के इंदौर दौरे से ठीक पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन से उनके निवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की. यह मुलाकात सामान्य शिष्टाचार से कहीं आगे मानी जा रही है, क्योंकि बातचीत का केंद्र भागीरथपुरा की वो दर्दनाक त्रासदी रही, जिसने पूरे इंदौर को झकझोर कर रख दिया है.

‘राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवारों का समर्थन करना चाहिए’

सूत्रों के मुताबिक, जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से साफ शब्दों में कहा कि यह मामला किसी दल विशेष का नहीं, बल्कि मानवता और इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आग्रह किया कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवारों के लिए समर्थन सामने आना चाहिए. जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का इंदौर आना सिर्फ राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि पीड़ितों की पीड़ा को सुनने और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने की कोशिश है.

‘अगर राहुल गांधी मिलना चाहें तो मुलाकात करूंगी’

करीब एक घंटे चली इस बैठक के बाद जब सुमित्रा महाजन से सवाल किया गया कि क्या वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी, तो उनका जवाब सधा हुआ, लेकिन बेहद अहम था. उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी मिलना चाहेंगे, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन फिलहाल मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.’

उनका यह बयान अपने आप में कई सियासी संकेत दे गया है. दरअसल, इस बैठक को खास इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि कल कांग्रेस के सुप्रीम लीडर राहुल गांधी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे तक शहर में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे भागीरथपुरा पहुंचकर उस इलाके के लोगों से मुलाकात करेंगे, जहां हालिया त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों लोग बीमार हुए थे.

इंदौर मे दिग्गजों का डेरा

राहुल गांधी के दौरे से पहले ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इंदौर में डेरा डाल चुके हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पहले से ही शहर में मौजूद हैं, वहीं दिल्ली से राहुल गांधी की कोर टीम भी इंदौर पहुंच चुकी है. कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर घेराबंदी की पूरी तैयारी में है. अब बड़ा सवाल यही है कि क्या यह मुलाकात सिर्फ संवेदनशीलता की मिसाल है या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संदेश छुपा है? क्या राहुल गांधी और सुमित्रा महाजन की संभावित मुलाकात इंदौर की सियासत को एक नया मोड़ देगी? इन सवालों के जवाब कल इंदौर की सड़कों और सियासी मंचों पर साफ होते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: जहरीले कफ सिरप कांड में HC में सुनवाई, आरोपी डॉ प्रवीण सोनी ने रखी दलील, जमानत याचिका पर 20 जनवरी को अगली हियरिंग

ज़रूर पढ़ें