पहले धमकी, फिर ईरान सरकार को बोला Thank You, डोनाल्ड ट्रंप के तेवर में क्यों आई नरमी?

Donald Trump On Iran: डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी कि ईरान ने प्रदर्शनकारियों की फांसी पर रोक लगा दी. इसके लिए ट्रंप ने ईरान का धन्यवाद किया.
Donald Trump On Iran

डोनाल्ड ट्रंप

US Iran News: ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंसा की भी खबरें आईं. ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को फांसी की सजा सुनाई. फांसी की सजा सुनते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि वे ऐसा न करें, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि ईरान ने गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द कर दी है. ट्रंप ने ईरान के इस कदम को धन्यवाद दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी है. जिसमें लिखा, “मैं इस बात का बहुत सम्मान करता हूं कि ईरान के नेतृत्व ने कल होने वाली सभी निर्धारित फांसी (800 से अधिक) को रद्द कर दिया है. धन्यवाद!”

ईरान में जब प्रदर्शनकारियों को फांसी देने की खबर आई तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई रोकने की चेतावनी दी थी. हालांकि अब ट्रंप के मुताबिक, ईरान ने फांसी रोक दी है.

ये भी पढ़ेंः पहले धमकी, फिर ईरान सरकार को बोला Thank You, डोनाल्ड ट्रंप के तेवर में क्यों आई नरमी?

क्या बोले ट्रंप?

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान में प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद हो गई हैं. वह सैन्य कार्रवाई के बारे में देखेंगे और इंतजार करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से भी एक बयान आया है, जिसमें कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान की वर्तमान स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
  • राष्ट्रपति के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संदेश दिया है कि अगर हत्याएं जारी रहीं तो इसके परिणाम गंभीर होंगे.

ईरान से पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

ईरान में हालात बिगड़ते देख भारत सरकार ने अपने नागरिकों को जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी थी. ईरान में पढ़ रहे छात्रों के परिजनों ने भी चिंता जताते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. अब ईरान से छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है. भारत पहुंचने के बाद छात्रों ने सरकार का धन्यवाद दिया.

ज़रूर पढ़ें