MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ मातृशक्ति ने खोला मोर्चा, हाथों में चप्पल उठाकर की नारेबाजी

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं और यूथ के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग किया. उसके बाद मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी में उज्जैन में महिलाओं ने विधायक फूल सिंह बरैया को सबक सिखाने की ठान ली है.
Women protest against Congress MLA Phool Singh Baraiya.

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन.

MP News: उज्जैन में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के खिलाफ मातृशक्ति ने मोर्चा खोला है. महिलाओं ने हाथों में चप्पल उठाकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि फूल सिंह को शर्म आनी चाहिए और सरकार को उन्हें पद से बर्खास्त कर देना चाहिए नहीं तो हमारे हवाले कर दें हम फिर उन्हें दिखाएंगे की मातृशक्ति और युवतियों में कितनी ताकत और हिम्मत है.

‘मां दुर्गा के हाथ में शस्त्र भी है’

फूल सिंह बरैया पर गुस्साई महिलाओं ने कहा कि आज तो हमने हाथों में चप्पल उठाई है. लेकिन हमारे सनातन धर्म में सिखाया है की मां दुर्गा के हाथ में शस्त्र भी है . जब मां दुर्गा कल का रूप धारण कर लेती है तो अच्छे-अच्छे की अक्ल ठिकाने लगा सकती है.

‘फूल सिंह बरैया का चप्पलों से सम्मान होना चाहिए’

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं और यूथ के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग किया. उसके बाद मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी में उज्जैन में महिलाओं ने विधायक फूल सिंह बरैया को सबक सिखाने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि विधायक पद पर रहते हुए महिलाओं और यूट्यूब पर इस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग करने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगर मातृशक्ति और महिलाओं ने ठान लिया कि शास्त्र के साथ शस्त्र उठाने उन्हें तो चप्पलों की माला पहनना चाहिए और चप्पलों से उनका स्वागत सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हमारे देश में मां बेटी को मां दुर्गा और मां काली का के रूप में पूजा जाता है. यह विधायक मां-बेटियों और यूट्यूब पर इस प्रकार की अभद्र भाषा करता है. इन्हें तो जूते-चप्पलों से पीटना चाहिए.

ये भी पढे़ं: ‘मध्य प्रदेश में हर रोज 22 बलात्कार हो रहे हैं’, जीतू पटवारी बोले- फूल सिंह बरैया से स्पष्टीकरण मांगा है

ज़रूर पढ़ें