CG News: दुर्ग जिला प्रशासन ने 2 राइस मिल को किया सील, जांच के बाद हुई कार्रवाई

CG News: जिला प्रशासन ने जांच के बाद दो राइस मिलों को सील कर दिया है. यह कार्रवाई कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर की गई.
Two rice mills sealed in Durg

दुर्ग में 2 राइस मील सील

CG News: दुर्ग जिला प्रशासन ने जांच के बाद दो राइस मिलों को सील कर दिया है. यह कार्रवाई कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर की गई. 14 जनवरी को श्री श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट ग्राम गाड़ाडीह और सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी उतई की जांच की गई. जांच टीम में राजस्व और खाद्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

180 क्वि‍ंटल का जारी किया डीओ

दरअसल, जांच में पाया गया कि श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट और सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी को 180 क्विंटल का डीओ जारी किया गया था. इसी आधार पर उपार्जन केन्द्र से उक्त मात्रा में धान का परिवहन किया गया. जब आरटीओ से वाहनों में धान के उठाव की जानकारी निकाली गई, तो सामने आया कि संबंधित वाहन की क्षमता 80 क्विंटल थी, लेकिन उसमें 180 क्विंटल धान का परिवहन किया गया.

धान कम और चावल अधिक पाया गया

श्री श्याम एग्रो फूड प्रोडक्ट की जांच में 379 क्विंटल धान निर्धारित मात्रा से कम पाया गया. वहीं, सतगुरु ट्रेडिंग कंपनी की जांच में धान निर्धारित मात्रा से 1210 क्विंटल कम और चावल 410 क्विंटल अधिक पाया गया.

एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपते हुए जानकारी दी कि दोनों राइस मिलों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. इधर, शुक्रवार को कलेक्टर ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक बुलाकर गड़बड़ी न करने के सख्त निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ टू दिल्ली का सफर अब और आसान… सक्ती स्टेशन पर गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मिली मंजूरी

ज़रूर पढ़ें