‘वह बयान बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी का है…’, फजीहत के बाद फूल सिंह बरैया का यू-टर्न
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने अपने बेहूदा बयान के बाद सफाई दी है.
MP News: मध्य प्रदेश में भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं को लेकर बेतूका बयान देशभर में चर्चा में है. वहीं हर तरफ हो रही आलोचना के बाद फूल सिंह बरैया ने सफाई दी है. बरैया का कहना है कि वो बयान उनका नहीं है, बल्कि किसी और का है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने दूसरे के बयान को कोड किया था.
फजीहत के बाद बरैया का यू- टर्न
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के रेप की बेहूदी थ्योरी वाले बयान के खिलाफ हर तरफ विरोध हो रहा है. चारों तरफ हो रही फजीहत के बाद कांग्रेस विधायक ने यू-टर्न लिया है. फूल सिंह बरैया ने अपने बेहूदा बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है. वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं. मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था. मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूं.’
जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूँ।
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2026
: विधायक श्री फूल सिंह बरैया. pic.twitter.com/mEkiF5z8VO
‘खूबसूरत लड़की देखकर रेप हो सकता है’
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर विवादों में हैं. महिलाओं और लड़कियों को लेकर दिए बयान के बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. बरैया ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘रुद्रयामल तंत्र नामक पुस्तक में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ यात्रा का फल मिलता है. खूबसूरत लड़कियों को देखकर दिमाग विचलित हो सकता है. रेप भी हो सकता है.’
ये भी पढे़ं: कौन हैं महिलाओं पर बेहूदा बयान देने वाले फूल सिंह बरैया, करोड़ों का है कर्ज, कांग्रेस के पढ़े-लिखे विधायक की ऐसी सोच?