खाली मकान को बना दिया मदरसा, होने लगी सामूहिक नमाज, शिकायत पर पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया

UP News: बरेली एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के नई परंपरा या नया आयोजन करना गलत है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Bareilly NamaZ

बरेली में नमाज पढ़ते 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को बगैर अनुमति के एक घर के अंदर करीब 12 लोग नमाज पढ़ रहे थे, जिसे पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. जिस घर पर नमाज पढ़ी जा रही थी. वह काफी समय से खाली पड़ा था. इसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. जब आपत्ति के बाद भी नमाज पढ़ना बंद नहीं हुआ तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया. एसडीएम आंवला ने सभी को जमानत दे दी है. फिलहाल, तीन आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

क्या था मामला?

  • बिशारतगंज थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई अनीस अहमद ने बताया, “शुक्रवार दोपहर मोहम्मदगंज गांव से सूचना मिली कि एक घर में सामूहिक रूप से नमाज अदा की जा रही है. जिसके बाद गांव पहुंच कर देखा तो खाली पड़े घर के अंदर कई लोग नमाज पढ़ रहे थे. जिस घर पर नमाज पढ़ी जा रही थी. वह मोहम्मदगंज गांव के ही हसीन खां का घर था.
  • इस दौरान सभी से नमाज पढ़ने के लिए लिखित अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने कोई वैध अनुमति नहीं दिखाई. इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें 12 लोगों को हिरासत में लकेर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. जबकि 3 फरार हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

12 लोगों को हिरासत में लिया

जानकारी के अनुसार, नमाज भिंडौरा गांव निवासी इमाम नौशाद अदा करा रहे थे. पुलिस ने नमाज अदा कर रहे मोहम्मदगंज गांव निवासी तरीक खां, अफजाल, साबिर खां, असफाक , फिरासत खां, अयान, फैसल, तालिब खां, इरफान खां, अरशान, तहजीब एवं अरमान को मौके से हिरासत में लिया है. जबकि 3 फरार हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस भी वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 75 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

क्या था आरोप?

ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि गांव में ही रहने वाले तरीक खां ने मदरसे का निर्माण कराया है. शिकायत मिलने के बाद एसडीएम आंवला विदुषी सिंह के निर्देश पर कानूनगो व लेखपाल ने गांव जाकर जांच भी की थी. इस दौरान तरीक खां ने टीम को लिखकर दिया था कि उन्होंने जो निर्माण कराया है, वह उनका निजी है. किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियां के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. लेकिन इसके बाद भी नमाज पढ़ना जारी रहा, जिसके बाद कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के नई परंपरा या नया आयोजन करना गलत है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें