‘विंध्य में वहीं टिकेगा, जो विकास की राजनीति करेगा’, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल बोले- भोपाल-दिल्ली तक हो रही रीवा की चर्चा

MP News: उन्होंने इस दौरान सरकार की योजनाओं सहित विंध्य के विकास को लेकर चर्चा की. डिप्टी सीएम ने कहा की विंध्य में विकास की संभावनाएं लंबे समय से रही लेकिन विकास के मानदंडों से दूर थे.
deputy cm Rajendra Shukla on rewa Development

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

MP News: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नववर्ष मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की विंध्य के विकास की चर्चा अब राष्ट्रीय नेता करते हैं. कभी रीवा रेलवे का डेड इंड था लेकिन अब युद्ध स्तर पर रीवा से सिंगरौली रेल लाइन का काम चल रहा है. रीवा रेल लाइन से जुड़ेगा तो बड़ी बड़ी इंडस्ट्री यहां आना शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा पर्यटन क्रांति, उद्योग क्रांति और हरित क्रांति तीनों क्रांति को रीवा में लाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा विंध्य के राजनीति की चर्चा भोपाल और दिल्ली में होती है. विंध्य में जो विकास की सोच रखेगा, विकास की बात करेगा वहीं यहां टिकेगा.

गृहमंत्री ने रीवा के विकास की चर्चा

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने अमहिया स्थित निवास में पत्रकारों से नववर्ष मिलन किया. उन्होंने इस दौरान सरकार की योजनाओं सहित विंध्य के विकास को लेकर चर्चा की. डिप्टी सीएम ने कहा की विंध्य में विकास की संभावनाएं लंबे समय से रही लेकिन विकास के मानदंडों से दूर थे. विंध्य हमेशा जिनका अधिकारी रहा है, लेकिन अब जो बाहर से लोग आते है रीवा को देखकर अचंभित होते है पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह आए थे उन्होंने रीवा के विकास की चर्चा की.

ये भी पढ़ें: MP के इस शहर में बनेगा Vande Bharat का मेंटेनेंस हब, मॉडर्न शेड भी तैयार होगा

‘रीवा की राजनीति को विकास केंद्रित बनाना है’

  • डिप्टी सीएम ने कहा कि विंध्य के विकास की चर्चा राष्ट्रीय स्तर के नेता करते हैं. अब यहां से 24 घंटे विमान उड़ सकते हैं. ऐसी व्यवस्था रीवा में हो गई है जो सपनों से कम नहीं था. कभी रीवा रेलवे का डेड एंड था लेकिन अब रीवा से सिंगरौली रेल लाईन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. रीवा, सतना, सिंगरौली रेल लाईन से जुड़ेगा.
  • उन्होंने आग कहा कि जहां नहरें होती है, रेल लाईन होती हैं, वहां बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री आती हैं. अभी 3 लाख एकड़ सिंचाई हो रही है अगले साल 6 लाख एकड़ सिंचाई होगी. अगले साल तक रेल लाईन सीधी से आगे तक पहुंचना है और पर्यटन क्रांति, उद्योग क्रांति और हरित क्रांति तीनों रीवा में लाने का लक्ष्य है.
  • हम लोग हमेशा कहते थे कि रीवा की राजनीति को विकास केंद्रित बनाना है. हर जनप्रतिनिधि जो विकास के बारे में सोचेगा, विकास के बारे में बात करेगा वहीं टिकेगा. अन्य मुद्दों में अब रीवा की राजनीति, विंध्य की राजनीति इतिहास का विषय बन गई है. अब सिर्फ काम, काम और काम, विकास और सिर्फ विकास केंद्रित राजनीति जिस तरह हो रही है. उसकी चर्चा अब भोपाल और दिल्ली में हो रही है.

ज़रूर पढ़ें