Gwalior: ग्‍वालियर में फर्जी आईटी अफसर ने रचाई शादी, 70 लाख रुपये और कार की मांग की, जांच में जुटी पुलिस

Gwalior: युवक ने शादी रचाई और शादी में 40 लाख रुपए के बाद भी 70 लाख रुपए और कार की मांग कर युवती को परेशान करने लगा.
A man married a woman in Gwalior by posing as a fake IT officer

ग्‍वालियर में फर्जी आईटी अफसर बनकर की शादी

Gwalior News: ग्वालियर में फर्जी आईटी अफसर बनकर 20 माह पहले अप्रैल 2024 में एक युवक ने शादी रचाई और शादी में 40 लाख रुपए के बाद भी 70 लाख रुपए और कार की मांग कर युवती को परेशान करने लगा जब युवती ने जानकारी निकाल तो पता चला कि उसकी जिससे शादी हुई है वह कोई आईटी अफसर नहीं है बल्कि फर्जी आईटी अफसर बनकर उसने युवाती से शादी रचाई थी. इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच पड़ताल कर मामला दर्ज कर दिया हैं. जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक के खिलाफ दिल्ली में भी अफसर बनकर शादी का झांसा देने की शिकायत हुई है. जिस मामले में आरोपी अभी दिल्ली जेल में बंद हैं.

दहेज के लालच में खुद को बताया आईटी अफसर

दरअसल, युवती ने महिला थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि उसकी शादी ग्वालियर के हरिहर निवासी महावीर अवस्थी से 21 अप्रैल 2024 में हुई थी शादी से पहले युवक महावीर अवस्थी ने दहेज के लालच में खुद को इनकम टैक्स का बड़ा अफसर बताया था. दोनों की शादी रीति रिवाज से हुई युवती के पिता ने शादी में 40 लाख से अधिक खर्च किया शादी के बाद महावीर अवस्थी अक्सर छुट्टी खत्म होने के बाद जब ग्वालियर से लौटकर कोलकाता में ड्यूटी जाने की बात कह कर जाता तो उसका फोन नहीं उठाता था और बाद में महावीर अवस्थी और उसका परिवार युवती से मांग करने लगे की उन्हें 70 लाख रुपए और एक कार और लेकर आओ.

युवती धीरे-धीरे समझने लगी कि उसे और उसके परिवार वालों को दहेज के लालचियों द्वारा ठगा गया हैं जब उसने धीरे-धीरे इनकम टैक्स अफसर की जानकारी जुटाना शुरू की तो पता चला कि वह एक फर्जी इनकम टैक्स अफसर है और वहा लगातार दबाव देकर दहेज की मांग कर रहा था.

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

युवती ने घटना की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो यह स्पष्ट हो गया कि महावीर अवस्थी कोई इनकम टैक्स अफसर नहीं है बल्कि एक बेरोजगार युवक है. पुलिस ने जांच पड़ताल में यह भी पाया कि युवक के खिलाफ दिल्ली में भी इसी तरीके की एक ओर शिकायत दर्ज है वहां पर भी अफसर बनकर शादी का झांसा देकर पैसे ऐठने का प्रयास किया था. फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पति महावीर अवस्थी, ससुर राधेश्याम अवस्थी, सास सुनीता अवस्थी, देवर विशाल अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया अभी आरोपी पति दिल्ली जेल में बंद हैं और पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- MP News: जबलपुर में सड़क किनारे खाना खा रहे 20 मजदूरों को क्रेटा ने रौंदा, 6 की हालत गंभीर

ज़रूर पढ़ें