MP News: विजय शाह मामले पर मंत्री तुलसी सिलावट ने झाड़ा पल्ला, कहा- मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा, कुछ नहीं कह सकता
मंत्री तुलसी सिलावट(File Photo)
MP News: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई है. सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने माफी मांगने की बात भी की. लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि मुकदमा कब शुरू होगा, इसको लेकर 2 हफ्ते में बताने का निर्देश दिया है. वहीं मामले में सुप्रीम कोर्ट के फटकार लगाने के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने कुछ भी बोलने से इनकार किया.
मंत्री तुलसी सिलावट बोले- मैं टिप्पणी नहीं कर सकता हूं
पूरे मामले पर पत्रकारों ने जब मंत्री तुलसी सिलावट से पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. तुलसी सिलावट ने पल्ला झाड़ते हुए कहा, ‘मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के मामले में टिप्पणी नहीं की जा सकती है.’
‘फूल सिंह बरैया का बयान ओछी राजनीति का प्रतीक’
मंत्री तुलसी सिलावट ने विजय शाह के बयान पर तो पल्ला झाड़ लिया लेकिन उन्होंने फूल सिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. तुलसी सिलावट ने कहा, ‘फूल सिंह बरैया के बयान की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है. यह ओछी राजनीति का प्रतीक है.’
तुलसी सिलावट बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कायकर्ताओं की समस्या का समाधान होता है. हर मंत्री को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है. अगर कुछ समस्या आती है तो उसका निराकरण भी होता है. हमारी सरकार और संगठन बेहतर काम कर रहे हैं.’
ये भी पढे़ं: MP News: बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे मालामाल! पश्चिम मध्य रेलवे ने 9 महीनों में 101 करोड़ वसूले