‘लाडली बहनें जूते-चप्पलों से करेंगी स्वागत…’, फूल सिंह बरैया को लेकर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, जानिए पूरा मामला

MP News: बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी का बयान सामने आया है जिसमें वे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनें एकजुट होकर जूते-चप्पलों से स्वागत करेंगी.
BJP MLA Pritam Singh Lodhi targeted Congress MLA Phool Singh Baraiya

बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर साधा निशाना

MP News: शिवपुरी जिले के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी (Pritam Singh Lodhi) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उनका बयान सामने आया है, जिसमें वे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनें एकजुट होकर जूते-चप्पलों से स्वागत करेंगी.

बीजेपी विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने क्या बयान दिया?

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बरैया है वो बहनों पर गंदे शब्द बोलता है. वो भी टकला है. एक हमारे यहां पिछोर का है, पूर्व विधायक वो भी लाडली बहनों पर छींटाकशी करता है. दोनों टकले हैं. मैं तो ये कहना चाहता हूं कि लाडली बहनों पर छींटाकशी ना करे. छींटाकशी करोगे तो हम लाडली बहनों को और मजबूत करेंगे, ताकि जूता-चप्पल खरीदकर इनकी गंजी चांद पर स्वागत करें.

उन्होंने आगे कहा कि चंबल में जो भी लाडली बहनों पर छींटाकशी करेगा, हमारा कार्यकर्ता उसका स्वागत करने के लिए तैयार है. अब ये किसी कार्यक्रम में गए तो इनको जूता-चप्पल तो पड़ेंगे ही, इसके साथ ही कच्चे अंडों से इनका स्वागत किया जाएगा. तब उन्हें एहसास होगा कि ये लोग हमारी लाडली बहनों पर कैसी बकवास करते हैं.

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: लाइक्स-व्यूज के लिए युवक ने AI से बनाया वीडियो, रेल की पटरियों पर उतार दिया प्लेन, अब हुआ गिरफ्तार

फूल सिंह बरैया ने महिलाओं पर क्या बयान दिया था?

  • भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कुछ दिन पहले महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो जाती है. व्यक्ति का रेप करने का मन कर जाता है.
  • उन्होंने धर्मग्रंथों को टारगेट करते हुए कहा था कि दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग की महिला के साथ सहवास करता है उसे तीर्थ का फल मिलता है.

ज़रूर पढ़ें