Bhopal: नांदेड़ में शहीदी दिवस पर यात्रियों को बड़ी राहत, चंडीगढ़ और निजामुद्दीन से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
ट्रेनें
Bhopal News: गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर नांदेड़ में 24 और 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. अतिरिक्त भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ और हजरत निजामुद्दीन से नांदेड़ के लिए दो आरक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया है, जिससे खास तौर पर मध्य प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
नांदेड़ के लिए यात्रियों को मिलेगा बेहतर रेल संपर्क
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग मध्य प्रदेश के प्रमुख रेल जंक्शनों से होकर रहेगा, जिससे नांदेड़ में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को बेहतर रेल संपर्क मिलेगा. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारिणी और सीटों की उपलब्धता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.
इन जंक्शनों से होकर गुजरेगी ट्रेनें
ये दोनों ट्रेनें बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन और इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेंगी. इससे सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और आसपास के जिलों के यात्रियों को नांदेड़ जाने और लौटने में सीधी सुविधा मिलेगी. सामान्य दिनों में सीमित ट्रेनों के कारण यात्रियों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वे इन विशेष ट्रेनों के संचालन से काफी हद तक कम हो जाएंगी.
चंडीगढ़-नांदेड़-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन
- रेलवे द्वारा चंडीगढ़-नांदेड़-चंडीगढ़ के बीच गाड़ी संख्या 04524/04523 आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.जो चंडीगढ़ से 23 और 24 जनवरी 2026 को रवाना होगी.
- नांदेड़ से इसकी वापसी 25 और 26 जनवरी 2026 को होगी. यह ट्रेन भोपाल जंक्शन पर चंडीगढ़ से आने पर रात 9:50 बजे पहुंचेगी और 9:55 बजे आगे के लिए रवाना होगी, वहीं नांदेड़ से आने पर दोपहर 2:00 बजे भोपाल पहुंचेगी और 2:10 बजे प्रस्थान करेगी.
हजरत निजामुद्दीन–नांदेड़–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04494/04493 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी.
- ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 23 और 24 जनवरी 2026 को तथा नांदेड़ से 24 और 25 जनवरी 2026 को प्रस्थान करेगी.
- भोपाल जंक्शन पर निजामुद्दीन से आने वाली ट्रेन रात 10:25 बजे पहुंचेगी और 10:30 बजे रवाना होगी, जबकि नांदेड़ से आने वाली ट्रेन दोपहर 12:10 बजे भोपाल पहुंचेगी. 12:15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.