भिलाई नगर निगम में भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दों को लेकर भड़का हिंदू युवा मंच, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हल्ला बोल प्रदर्शन
हिंदू युवा मंच का हल्ला बोल प्रदर्शन
Durg News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला स्थित भिलाई नगर निगम में कथित भ्रष्टाचार और जनहित के मुद्दों को लेकर हिंदू युवा मंच के द्वारा आज निगम के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हुए इस हल्ला बोल आंदोलन में 100 से अधिक हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान निगम मुख्य गेट के सामने नारेबाजी की गई, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.
भारी पुलिस बल तैनात
हिंदू युवा मंच के प्रदर्शन को देखते हुए नगर निगम के मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण लेकिन मुखर तरीके से अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखीं.
भ्रष्टाचार बुक का विमोचन
प्रदर्शन के दौरान हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार बुक का विमोचन भी किया. इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने भिलाई नगर निगम में हो रहे कथित भ्रष्टाचार से आम जनता को अवगत कराने का प्रयास किया. मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बुक में निगम से जुड़े विभिन्न मामलों, योजनाओं और संपत्तियों में अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है.
हिंदू युवा मंच के अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे लंबे समय से भिलाई नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पटरी के उस पार सहित कई क्षेत्रों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. साथ ही तालाब, आर.के. ग्राउंड और संजय नगर ग्राउंड जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने की तैयारी की जा रही है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संपत्ति कर, वृक्षारोपण और अन्य विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदर्शन और ज्ञापनों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में हिंदू युवा मंच निगम आयुक्त के चेंबर के भीतर घुसकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.