रील के नशे में चूर महिला ने पति की काटी जीभ, मायके वालों को बुलाकर पिटवाया, सास बोली- जेल भेजने की धमकी देती थी
गाजियाबाद में पत्नी ने पति की चाकू से काटी जीभ
Ghaziabad News: इन दिनों रील का ट्रेंड चल रहा है. हर कोई रील बनाने में मस्त है. कुछ तो ऐसे भी हो गए हैं कि उनको हर जगह सिर्फ रील ही दिखाई देती है. रील के पीछे अपने निजी जीवन से भी दूर होते चले जा रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे केस आए कि पत्नी को रील बनाने से मना करने पर घर में विवाद हो गया. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान पति ने मना किया तो विवाद शुरू हो गया. विवाद सिर्फ कहासुनी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिला ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ काट दी. आगे क्या हुआ, यहां जानें.
बता दें, गाजियाबाद के मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में ईशा नाम की एक महिला अपने पति और सास के साथ घर पर रहती थी. धीरे-धीरे ईशा ने रील बनाना शुरू कर दिया और वह फिर ज्यादातर समय रील में ही देने लगी. जब पति विरोध करता तो उसके साथ विवाद कर देती, जिसकी वजह से कई बार तनाव की स्थिति बनी लेकिन बाद में दोनों शांत हो जाते थे, लेकिन इस बार मामला अब थोड़ा आगे ही चला गया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
- जानकारी के अनुसार, ईशा ने रील बनाने के चक्कर में रात को खाना नहीं बनाया, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान पति ने पत्नी को एक थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन बाहर से खाना ऑर्डर करने के बाद मामला शांत हो गया.
- इसके बाद ईशा अपने पति को लेकर रूम में सोने चली गई. सास गीता देवी ने बताया कि अचानक रात करीब 1 बजे तेज आवाज आई. जब पास जाकर देखा तो विपिन की जीभ कटी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 28 इलाकों में दो दिनों तक पानी का संकट, पहले ही कर लें इंतजाम, जल बोर्ड ने बताई वजह
मायके वालों को बुलाकर कराई पिटाई
- सास ने बताया कि ईशा ने विपिन की जीभ काटने के बाद छत पर चढ़ गई और सीढ़ियों पर लगे गेट को बंद कर दिया. इसके बाद अपने मायके वालों को बुलाया, जिन्होंने सबके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की. इस दौरान हल्ला सुनकर पड़ोसी भी जमा हो गए.
- पड़ोसियों ने मारपीट देखते हुए मायके वालों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. जिसके बाद वे सब भाग निकले. सास ने बताया कि ईशा न सिर्फ रीलबाजी करती थी, बल्कि सिगरेट और शराब भी पीती थी. जिसका विपिन हमेशा से विरोध करता था.
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर गाजियाबाद एसपी अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़ित विपिन की मां ने अपनी बहू और उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.