Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन किस रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ? जानिए इसका महत्व

Basant Panchami 2026: धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माता सरस्‍वती का प्र‍काट्य हुआ था. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी 2026 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.
Basant Panchami 2026

बसंत पंचमी के दिन पहने पीले रंग के वस्‍त्र

Basant Panchami 2026: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार बेहद ही खास माना जाता है. इस दिन को ज्ञान पंचमी और मां सरस्‍वती की पूजा के दिन के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने की शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है. बसंत पंचमी का दिन मां सरस्‍वती को समर्पित किया जाता है. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माता सरस्‍वती का प्र‍काट्य हुआ था. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी 2026 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.

हिंदू धर्म में मां सरस्‍वती को विद्या और ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है. इस दिन सरस्‍वती मां की पूजा करने से साधकों को ज्ञान की प्राप्ति होती है. इस दिन से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है. बसंत पंचमी के दिन कुछ खास रंग के कपड़े पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन किस रंग के पहने कपड़े?

  • शास्‍त्रों के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्‍त्र धारण करने चाहिए. पीले रंग के वस्‍त्र को बेहद ही शुभ माना जाता है. इस दिन से ऋतुओ के राजा बसंत ऋतु की शुरूआत हो जाती है. पीला रंग बसंत ऋतु का प्रतीक माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्‍त्र पहनने से मां सरस्‍वती प्रसन्न होती है. इसके साथ ही बसंत पंचमी के दिन मां सरस्‍वती को भी पीले रंग का वस्‍त्र अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्‍वती की कृपा बनी रहती है.

क्‍यों इतना खास है पीला रंग?

  • पीले रंग के पीछे आध्‍यात्मिक और वैज्ञानिक दाेनों ही महत्व है. बसंत पंचमी के दिन पीला रंग पहनने से जीवन में सकारात्मकता आती है और मानसिक शा‍ंति की प्राप्ति होने लगती है. पीला रंग मां सरस्‍वती को बेहद प्रिय होता है, इसलिए इस दिन पीले रंग के वस्‍त्र धारण करना बेहद ही शुभ और खास माना जाता है. इसको धारण करने से मां सरस्‍वती की की कृपा बनी रहती है. पीला रंग प्रकृति से जुड़ा हुआ हाेता है.
  • बंसत ऋतु से पीली-पीली सरसों भी खेतों में लहलहाने लग जाती है. इससे मौसम बहुत सुहावना होने लगता है. बसंत पंचमी के दिन पीला रं‍ग पहनने से एकग्रता बढ़ती है और दिमाग सक्रिय हाेता है.

बसंत पंचमी के दिन सरस्‍वती पूजा का शुभ मुहूर्त

  • साल 2026 में बंसत पंचमी का त्योहार 23 जनवरी को मनाया जाना है. इस दिन माता सरस्‍वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहने वाला है. इस शुभ मुहूर्त में मां सरस्‍वती की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी पढे़ं- Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर इन उपायों से मिलेगी करियर में तरक्‍की, जाॅब में मिलेगा प्रमोशन

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं, ज्योतिष शास्त्र और पंचांग आधारित जानकारी पर लिखी गई है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है. विस्तार न्यूज किसी भी ज्योतिषीय दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

ज़रूर पढ़ें