Ladli behna Yojana: लाडली बहनों को बड़ी सौगात, सरकार 1 लाख रुपये देने की कर रही तैयारी

Ladli behna Yojana: इस स्कीम के तहत अब तक 32 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब राज्य सरकार लाडली बहनों को 1-1 लाख रुपये देने जा रही है. सरकार ये पैसे गौपालन योजना की तहत देगी.
mp government plan to deposit 1 lakh rupees into account of ladli behna scheme beneficiaries

गौपालन योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों को देगी 1 लाख रुपये

Ladli behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना वरदान साबित हो रही है. महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इससे महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है. अब राज्य सरकार महिलाओं के खातों में 1-1 लाख रुपये ट्रांसफर करने की योजना बना रही है.

क्या है गौपालन योजना जिसके तहत मिलेगी राशि?

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके माध्यम से करोड़ों महिलाओं के खातों में हर महीने राशि ट्रांसफर की जाती है. इस स्कीम के तहत अब तक 32 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब राज्य सरकार लाडली बहनों को 1-1 लाख रुपये देने जा रही है. सरकार ये पैसे गौपालन योजना की तहत देगी.

दरअसल, एमपी सरकार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गौ पालन को बढ़ावा दे रही है. गौपालन योजना से लाडली बहनों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य की सवा करोड़ लाडली बहनों को सरकार गाय पालने के लिए एक-एक लाख रुपये की रकम देगी. इससे ना केवल दूध के उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि आय में भी बढ़ोतरी होगी.

पशुपालन विभाग योजना का खाका तैयार कर रहा

  • पशुपालन विभाग गौपालन योजना से लाडली बहनों को जोड़ने के लिए खाका तैयार कर रहा है.
  • इस योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को गाय खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
  • अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) को 33 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं को 25 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
  • इस योजना की मदद से लाडली बहनों की आय में वृद्धि होगी, इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें: ‘अन्याय उनके साथ नहीं हुआ है…’, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मिले नोटिस पर रामभद्राचार्य बोले- वे जगतगुरु भी नहीं हैं

मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन में तीसरा स्थान

  • मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन के मामले में पूरे देश में तीसरा स्थान पर है.
  • एमपी में रोजाना 591 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन होता है.
  • प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 644 ग्राम है जो राष्ट्रीय औसत 459 ग्राम से अधिक है.

ज़रूर पढ़ें