सावधान! SBI के नाम पर बन रहीं फर्जी वेबसाइट्स, मिनटों में खाली हो सकता है आपका अकाउंट

SBI Fraud Alert: हाल ही में जारी सूचना में बैंक ने बताया कि कुछ हैकर्स SBI बैंक के नाम और लोगो (Logo) का इस्तेमाल कर नकली वेबसाइट्स बना रहे हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए ठग ग्राहकों की बैंकिंग जानकारी और संवेदनशील डेटा (Sensitive Data) चुरा लेते हैं.
SBI fraud alert

एसबीआई फ्रॉड अलर्ट

SBI Fraud Alert: बदलते जमाने और बढ़ती तकनीक के साथ-साथ अपराध के तरीकों में भी बड़ा बदलाव आया है. इस डिजिटल युग में साइबर अपराध लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुका है. रोजाना लाखों लोग इन अपराधों के जरिए ठगों के शिकार हो रहे हैं. इसी समस्या को देखते हुए देश का सबसे बड़ा और विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ‘सिक्योरिटी अपडेट्स’ जारी करता है, ताकि ग्राहक इन अपराधों से बच सकें और उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय हानि न हो. वहीं हाल ही में SBI ने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल पर एक महत्वपूर्ण सूचना साझा करते हुए ग्राहकों को चेतावनी जारी की है.

SBI ने आदेश में क्या कहा?

हाल ही में जारी सूचना में बैंक ने बताया कि कुछ हैकर्स SBI बैंक के नाम और लोगो (Logo) का इस्तेमाल कर नकली वेबसाइट्स बना रहे हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए ठग ग्राहकों की बैंकिंग जानकारी और संवेदनशील डेटा (Sensitive Data) चुरा लेते हैं. बैंक ने स्पष्ट किया है कि ये वेबसाइट्स SBI की आधिकारिक (Official) वेबसाइट की तरह ही असली दिखती हैं, लेकिन वास्तव में इनका बैंक से कोई संबंध नहीं है.

SBI ने क्या चेतावनी दी?

SBI ने चेतावनी दी है कि यदि किसी साइट पर यूजर से बैंकिंग जानकारी, लॉगिन क्रेडेंशियल या ओटीपी (OTP) मांगा जाता है, तो वह एक फर्जी वेबसाइट हो सकती है. इन्हीं साइट्स का इस्तेमाल कर ठग आपका सारा डेटा चुरा लेते हैं. बैंक ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है. हमेशा SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi या आधिकारिक मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें. इससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं और आपको कोई वित्तीय हानि नहीं होगी.

क्यों बनाते हैं ठग फेक वेबसाइट?

  • ठग फ्रॉड के जरिए ग्राहकों का यूजरनेम और OTP चुरा लेते हैं.
  • डेटा चोरी करने के बाद अकाउंट से पैसा खाली कर देते हैं.
  • हमेशा ठग फेक साइट्स का लिंक SMS, EMAIL या व्हाट्सप्प पर भेजते हैं.

Fake Website को कैसे पहचानें?

  • साइबर ठगों से बचने के लिए एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi ही चेक करें.
  • कोई भी बैंक आपसे कभी भी SMS, कॉल या लिंक के जरिए पासवर्ड या OTP नहीं मांगता.
  • किसी भी फेक या संदिग्ध लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें.
  • किसी भी अनजान एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से बचें, जब तक उसके स्रोत की पूरी पुष्टि न हो जाए.

ये भी पढ़ें-OnePlus भारत में होगा बंद? अफवाहों पर CEO का आया बयान, बताया क्या है प्लान

गलती से लिंक क्लिक हो जाए तो क्या करें?

  • यदि आपने गलती से किसी अनजान या फर्जी लिंक को टच कर लिया है, तो तुरंत अपना mPIN बदलें.
  • इस बारे में अपने बैंक को तुरंत सूचना दें.
  • यदि आपके लेन-देन में किसी भी तरह का संदेह हो, तो बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या नजदीकी शाखा में संपर्क करें.
  • वहीं मामला गंभीर होने पर तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.

ज़रूर पढ़ें