कथावाचक युवराज पांडे को सुरक्षा की ‘चिंता’, मंच पर बताया छत्तीसगढ़िया होने का दर्द, VIDEO वायरल

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे ने सुरक्षा को लेकर चिंता सताई है. साथ ही उन्होंने मंच पर छत्तीसगढ़िया होने की पीड़ा भी बताई.
pandit_yuvraj_pandey

पंडित युवराज पांडे

CG News: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक युवराज पांडे इन दिनों राजधानी रायपुर के खिलौरा ग्राउंड में चल रही अपनी शिव महापुराण कथा को लेकर चर्चा में हैं. 19 जनवरी से शुरू हुई इस कथा में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कथावाचक ने मंच से अपनी चिंता जाहिर की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आता नजर आया.

मंच पर भावुक हुए कथावाचक युवराज पांडे

कथा के तीसरे दिन युवराज पांडे भावुक हो गए. उन्होंने मंच से कहा कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं. उनका कहना था कि प्रशासन को पहले ही आवेदन दिया गया था, लेकिन शुरुआती दिनों में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़िया होने को लेकर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की, जो श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई.

युवराज पांडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘राखे राम तो मारे कौन, मारे राम तो राखे कौन.’

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और पंडाल व उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. कथावाचक का कहना है कि अभी भी भीड़ के अनुपात में सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर कथा का लाभ ले सकें.

ये भी पढ़ें- CG Politics: कांग्रेस की बड़ी चूक! ‘स्वर्गीय’ को बना दिया मंडल अध्यक्ष, लिस्ट देख BJP ने ली चुटकी

आस्था के इस विशाल आयोजन ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर अहम सवाल खड़े किए हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सुरक्षा के इंतजाम कितने मजबूत होते हैं और श्रद्धालुओं को कितना सुरक्षित माहौल मिल पाता है.

ज़रूर पढ़ें