India-EU की डील जल्द होगी फाइनल, 200 अरब डॉलर का मार्केट, लाखों नौकरियों का खुलेगा पिटारा

India-EU FTA: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 से 28 जनवरी तक मीटिंग में भारत-यूरोप समिट पर फाइनल परिणाम आ सकते हैं.
India-EU FTA

India-EU की डील जल्द होगी फाइनल

India-EU FTA: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत-यूरोप की डील जल्द ही फाइनल हो सकती है. अगर यह डील फाइनल होती है तो एक बड़े मार्केट का रास्ता साफ हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को डील फाइनल होने का ऐलान हो सकता है. डील फाइनल से पहले यूरोपीय कमीशन की प्रसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन और पीएम मोदी की यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा के साथ मीटिंग होगी. इस मीटिंग में ही फाइनल डील तय होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 से 28 जनवरी तक मीटिंग में भारत-यूरोप समिट पर फाइनल परिणाम आ सकते हैं. इस मीटिंग में यूरोपियन कारों और वाइन पर कम टैरिफ, इंडियन इलेक्ट्रानिक्स, केमिकल्स और टेक्सटाइल के लिए बातचीत होगी. डील फाइनल होने के बाद दुनिया के एक बड़े मार्केट का रास्ता तैयार होगा. इससे अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित इंडियन एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा.

फाइनल डील जल्द होने के आसार

  • दावोस में इन दिनों इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनियाभर के लोग शामिल हुए हैं. यूरोपीय कमीशन की प्रसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दावोस में इस दौरान भारत-यूरोप डील को लेकर अच्छे संकेत दिए. उन्होंने साफ किया है कि यूरोप एक फाइनल एग्रीमेंट के करीब है.
  • इस वार्ता के बात व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसकी पुष्टि यूरोपीय संसद द्वारा की जाएगी. हालांकि इसको लागू करने में कम से कम 1 साल का समय लगने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप को खुश करने के चक्कर में शहबाज ने कर दी बड़ी गलती! पाकिस्तान में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर मचा बवाल

भारत को मिलेगा लाभ

बता दें, भारत-यूरोप फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पिछले साल जुलाई में फाइनल हो गया था, जिसमें 99 प्रतिशत इंडियन गुड्स पर टैरिफ खत्म करने की बात कही गई और फिर टैरिफ खत्म कर दी गई. जिसका असर टेक्सटाइल और जेम्स पर देखने को मिला. अब यह 2026 की शुरुआत में ही लागू होने की उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि आखिर फाइनल डील में क्या होता है? फिलहाल, अभी राजनीतिक तनाव की वजहों से दुनियाभर के बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें