MP News: शिवराज ने दिव्यांग दोस्त से किया था वादा, आज मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देकर किया पूरा
शिवराज सिंह चौहान ने दी दिव्यांग को ट्राईसाइकिल
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह 18 जनवरी के दिन विदिशा दौरे पर थे. इस दौरान उनकी मुलाकात ठेले पर पिंड खजूर बेचने वाले दिव्यांग पन्नालाल से हुई थी. शिवराज सिंह चौहान ने पन्नालाल से पिंड खजूर खरीदने के बाद उन्हें मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल देने का वादा किया था. इस वादे को शिवराज ने आज यानि शुक्रवार को भोपाल निवास पर बुलाकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट करके अपना वादा पूरा कर दिया.
शिवराज सिंह चौहान अब बहुदिव्यांगों को खोजकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट करेंगे. मंत्री का कहना है कि इसको भेंट करने से बहुदिव्यांगों को उनके हिसाब से रोजगार करने का और चलने फिरने और आने-जाने में आसानी होगी.
जो भाई-बहन परेशान हैं उनकी मदद करनी चाहिए – शिवराज सिंह
पन्नालाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट करने के पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मानता हूं हम सब एक ही परिवार हैं और हम वो भाई-बहन है जो पीछे रह गए, कोई कष्ट परेशानी है तो मदद हमे करनी चाहिए. चार-पांच दिन पहले जब मैं विदिशा गया था तो मेंने पन्नालाल को देखा था वे खजूर हाथ में उठाकर मेरी गाड़ी की तरफ आ रहे थे. तब मैं उनके पास गया और मेरे मन में एक यह भाव पैदा हुआ कि गरीबी और परिस्थितियों के कारण कई साथी जिंदगी कष्ट में गुजारते हैं.
शिवराज ने पन्नालाल से की दोस्ती
शिवराज सिंह ने कहा कि पन्नालाल से मैंने उसी समय दोस्ती कर ली. दोस्ती के बाद पन्नालाल ने कहा कि मुझे चलने फिरने में दिक्कत होती है तो मुझे एक मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल दिला दो. मैंने उसी समय सोचा कि दोस्त के लिए तो करना ही पड़ता है. शिवराज सिंह ने एक गीत गुनगुनाते हुए कहा ”रहे चाहे दुश्मन जमाना हमारा, लेकिन ये दोस्ताना हमारा कायम रहेगा.”
शिवराज ने पन्नालाल को भेंट की मोटराइज्ड साइकिल
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि पन्ना भाई के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की व्यवस्था करने के बाद मैं उसी चौराहे पर देना चाहता था, जहां पन्नालाल से मुलाकात हुई थी, लेकिन कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण पन्नालाल और भाभी को बुलाकर ही ये ट्राईसाइकिल भेंट कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसमें पीछे सामान रखने की भी पूरी व्यवस्था है. ये अकेले चलने-फिरने के लिए नहीं बल्कि रोजगार के लिए भी काम आएगी.
कुछ दिनों पहले मैं विदिशा में पन्ना भैया से मिला था और उनसे दोस्ती हो गई। उन्होंने बताया कि चलने-फिरने और काम करने में दिक्कत होती है; इसलिए मैंने उस समय उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने का वादा किया था।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 23, 2026
आज पन्नालाल जी को घर आमंत्रित कर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट की। इसका उपयोग… pic.twitter.com/OPmZSW1k4R
बहुदिव्यांग लोगों को ढूंढकर देंगे मोटराइज्ड साइकिल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे मन में एक भाव आया है कि यथासंभव भगवान शक्ति दे जाे भी बहुदिव्यांग लोग हैं जिनके शरीर के अंग काम नहीं करते ऐसे तो ऐसे सभी भाई-बहनों को ढूंढकर माेटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट करूंगा, जिससे उनका रोजगार चल सके.
शिवराज ने ट्रेन से किया सफर
शिवराज सिंह चौहान ट्रेन का सफर करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र गंजबासौदा पहुंचे. सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से चर्चा भी की और युवाओं, बच्चों के साथ सेल्फी भी निकलवाई.
ये भी पढे़ं- नितिन नबीन की टीम में MP BJP के कई चेहरों को मिल सकता है मौका, अरविंद भदौरिया और वीडी शर्मा के नामों पर भी चर्चा