इस साल बसंत पंचमी पर नहीं शादी का मुहूर्त, इस तारीख से बजेंगी शहनाइयां, ये है वजह

Marriage Shubh Muhurat: ज्योतिषीय गणना के अनुसार शुक्र अस्त चल रहा है. ये पिछले साल 31 दिसंबर 2025 को अस्त हुआ था. अब शुक्र का उदय 1 फरवरी 2026 को होगा.
marriage shubh muhurat year 2026 shukra asta hindu mythology

सांकेतिक तस्वीर

Marriage Shubh Muhurat: हिंदू मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए बसंत पंचमी को सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तों में से एक माना जाता है. इसी वजह से लोग शादी, गृह प्रवेश, मुंडन आदि की शुरुआत इसी दिन से करते हैं. इस साल एक दुर्लभ स्थिति के कारण शादी जैसे मांगलिक कार्यों को करना उचित नहीं माना गया. ज्योतिषाचार्यों और पंडित विद्वानों के मुताबिक हर साल बसंत पंचमी से शहनाई बजने लगती है.

शादी का मुहूर्त ना होने की स्थिति क्यों बनी?

  • ज्योतिषीय गणना के अनुसार शुक्र अस्त चल रहा है. ये पिछले साल 31 दिसंबर 2025 को अस्त हुआ था. अब शुक्र का उदय 1 फरवरी 2026 को होगा.
  • शुक्र के उदय होते ही शादी-ब्याह के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे.
  • ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी शुक्र अथवा गुरु ग्रह अस्त होता है तो मांगलिक कार्य स्थगित हो जाते हैं. इस समय मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है.
  • जो भी शादी-ब्याह के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

अधिक मास में भी नहीं होंगे विवाह

  • इस साल ज्येष्ठ (जेठ) में अधिक मास पड़ रहा है.
  • अधिक मास होने के कारण 17 मई से 15 जून तक विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे.
  • अधिक मास के दौरान शादी-ब्याह समेत दूसरे मांगलिक कार्य निषिद्ध माने जाते हैं.
  • इसके खत्म होते ही फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें: Budhaditya Yog: इस साल मौनी अमावस्‍या पर बन रहा बुधादित्य-शुक्रादित्य योग, जानिए किन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

साल 2026 के शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त

  • फरवरी: 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 फरवरी को विवाह के लिए शुभ तारीख माना गया है.
  • मार्च: 1, 2, 3, 4, 7, 8, 9, 11 और 12 मार्च में शादी के लिए शुभ तारीख हैं.
  • अप्रैल: 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 अप्रैल विवाह संस्कार के लिए उचित मुहूर्त रहेगा.
  • मई: 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 मई को शादी-विवाह किए जा सकते हैं.
  • जून: 21, 22 , 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून को शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त है.
  • जुलाई: 1, 6, 7 और 11 जुलाई को शादी-विवाह किए जा सकते हैं. चातुर्मास से पहले मांगलिक कार्य शुभ होते हैं.
  • नवंबर: 21, 24, 25, 26, 27 और 30 नवंबर को शादी-विवाह के लिए अनुकूल मुहूर्त है.
  • दिसंबर: 1, 2, 3, 4, 6, 9, 10, 11, 12 और 13 दिसंबर को विवाह करना शुभ रहेगा.

ज़रूर पढ़ें