MP में 10-12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल पर नकेल कसने की तैयारी, 9 जिलों के हाई सेंसटिव परीक्षा केंद्रों पर होगी कैमरों से लाइव निगरानी
एमपी बोर्ड परीक्षा: एग्जाम सेंटर्स की लाइव निगरानी होगी
MP Board Exam: एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहली बार थाने से केंद्र तक एप से मॉनिटरिंग की जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रदेश में 3856 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. एमपी बोर्ड के कंट्रोल कमांड सेंटर से प्रदेश भर में निगरानी की जाएगी.
किन जिलों में होगी लाइव निगरानी?
- मध्य प्रदेश में इस बार प्रदेश भर में 3856 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं.
- एमपी बोर्ड में 226 केंद्रों पर कैमरों से लाइव निगरानी की जाएगी.
- प्रदेश के 9 जिलों के 226 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया.
- केंद्रों पर 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- अतिसंवेदनशील केंद्र में भोपाल, इंदौर, देवास, सागर और ग्वालियर शामिल हैं.
एमपी बोर्ड में कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी निगरानी
प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों की एमपी बोर्ड में बने कंट्रोल कमांड सेंटर से निगरानी होगी. सभी परीक्षा केंद्र की अलग-अलग कैमरों से नजर रखी जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं के पेपर्स को थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में भी लाइव मॉनिटरिंग होगी. परीक्षाओं को नकलमुक्त बनाने के लिए एमपी बोर्ड ने इस बार सख्त व्यवस्था लागू की गई है.
ये भी पढ़ें: MPPSC Interview: इस दिन से शुरू होंगे MPPSC परीक्षाओं के इंटरव्यू, हर दिन 40 अभ्यर्थियों के होंगे साक्षात्कार
बोर्ड परीक्षाएं 10 और 13 फरवरी से होंगी शुरू
12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से और 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स की भी चैकिंग की जाएगी.