TV की दुनिया, राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं! जानिए कौन हैं राजकुमारी मोहिना

Mohena Kumari Spiritual Guru: मोहिना सिंह, रीवा राजघराने से ताल्लुख रखती हैं. वे रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह की बेटी हैं.
Mohena Kumari Singh

राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं राजकुमारी मोहिना

Mohena Kumari: टीवी की दुनिया और राजमहल छोड़ आध्यात्म के रास्ते पर राजकुमारी मोहिना सिंह आ गई हैं. अब वे प्रवचन करते नजर आएंगी. राजकुमारी मोहिना इससे पहले ‘डांस इंडिया डांस’ रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत कर टीवी सीरियल में अच्छा नाम कमाईं थीं. इसके बाद उन्होंने सिलसिला प्यार का, कुबूल है और ये रिश्ता क्या कहलाता है पर भी नजर आ चुकी हैं. टीवी सीरियल में काम करने बाद उन्होंने 2019 में अपना करियर छोड़ शादी कर लीं. अब वे दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. यहां जानते हैं कौन हैं राजकुमारी मोहिना और आत्यात्म के रास्ते पर कैसे आईं?

कौन हैं राजकुमारी मोहिना?

मोहिना सिंह, रीवा राजघराने से ताल्लुख रखती हैं. वे रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह की बेटी हैं. पिछले कुछ सालों पहले शोबिज की दुनिया छोड़कर पति और बच्चों के साथ रहने वाली मोहिना सादगी से जिंदगी गुजार रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे आध्यात्मिक गुरु बनकर प्रवचन करते नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का दावा है कि अब मोहिना आध्यात्मिक गुरु बन गई हैं.

क्या बोलीं राजकुमारी मोहिना?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मोहिना कुमारी प्रवचन कर रही हैं. प्रवचन में लोगों को सामाजिक संदेश देती नजर आईं. मोहिना बोलीं कि क्या मैं बुरे काम करके, बुरी कमाई करें, वो अपने बच्चों को खिलाऊं या मैं किसी के सिर पर चढ़कर सफलता पाऊं? अगर हम आज सोच लें कि हमें बेइमानी नहीं करनी है तो नहीं करनी है. हमें लगता है कि अपने बच्चों को ये देकर जाना. सोचिए आपके दादा जी और दादी जी भी एक मासूम जीवन जी रहे थे. मिट्टी के घर बना रहे थे, चूल्हे पर खाना बना रहे थे, मगर फिर भी लोग हो ना यहां, कहीं गए तो नहीं. इस प्रवचन की वीडियो के बाद लोगों का मानना है कि अब मोहिना समाज सेवा के जरिए लोगों को सही रास्ता दिखाने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः दो पत्नियों के विवाद में फंसा पति, 3-3 दिन दोनों के पास रहेगा, रविवार को Week Off, पंचायत का अनोखा फैसला

2019 में हुई थी शादी

  • बता दें, राजकुमारी मोहिना की शादी साल 2019 में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत के साथ मोहिना कुमारी की शादी हुई है. मोहिना कुमारी का ससुराल पक्ष बड़ा राजनैतिक घराना है और भाजपा में अच्छी खासी पैठ है. तो वहीं मायका बड़े राजपरिवार में है.
  • रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह मोहिना कुमारी के पिता हैं. मोहिना के भाई दिव्यराज सिंह वर्तमान में भाजपा से तीसरी बार विधायक हैं. यानी करोड़ों की धन-दौलत राजपरिवार छोड़ मोहिना आध्यात्मिक गुरु बन गई हैं. अब मोहिना अपने इस प्रवचन को जारी रखती हैं या बंद करती हैं, यह तो केवल वही बता पाएंगी.

ज़रूर पढ़ें