MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा मध्य प्रदेश, दो सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में होगी बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों की बात करें तो ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश हुई. दतिया में 1 मिमी और भिंड में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश की वजह से सर्दी बढ़ गई.
mp extreme cold after western disturbance rain alert imd

भोपाल: रविवार सुबह कोहरा देखने मिला

MP Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने प्रदेश को फिर से ठंड के आगोश में ले लिया है. पिछले दो से तीन दिनों में आम लोगों को भीषण सर्दी से राहत थी. एक बार फिर से अलग-अलग जिलों में ठंड, बारिश और कोहरे का असर देखने को मिलेगा.

इन जिलों में हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों की बात करें तो ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश हुई. दतिया में 1 मिमी और भिंड में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश की वजह से सर्दी बढ़ गई. इसके साथ ही नरसिंहपुर के सालीचौका में तेज बारिश देखने को मिली. दतिया, भोपाल, ग्वालियर, सतना, छतरपुर जिले का नौगांव और रीवा में कोहरे का असर देखने को मिला. रविवार को राजधानी भोपाल में कोहरा देखने को मिला.

मंदसौर, एमपी का सबसे ठंडा शहर

कंटीली हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. मंदसौर, एमपी का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राजगढ़ में 7.4 डिग्री, नीमच के मरुखेड़ा में 7.9 डिग्री, शहडोल जिले के कल्याणपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 8.2 डिग्री और कटनी के करौंदी में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. प्रदेश का अधिकतम तापमान खंडवा में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में इंस्टाग्राम और फेसबुक से हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, खंडवा से 5 पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार

एमपी के किन जिलों में बारिश का अलर्ट?

  • जम्मू कश्मीर और पंजाब में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं.
  • इन दोनों सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.
  • 27 और 28 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया.
  • भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, पन्ना, कटनी, रीवा, सतना, दतिया, भिंड, उमरिया, नरसिंहपुर, धार, सिंगरौली आदि में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
  • भोपाल, रीवा, ग्वालियर, निवाड़ी, छतरपुर, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, रायसेन समेत 22 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें