Bank Strike: बैंकों की देशव्यापी हड़ताल, आज 27 जनवरी को बैंक बंद या खुले? दूर करें कन्फ्यूजन
देशभर में बैंक हड़ताल, बैंक बंद रहेंगे या खुले?
Bank Strike: 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के दिन बैंकों का अवकाश रहा. आज 27 जनवरी को लेकर सबके मन में एक ही सवाल है कि बैंक बंद रहेंगे या खुले? अगर आप भी किसी काम को लेकर बैंक जाना चाह रहे हैं तो आपको बैंक की स्थिति जरूर चेक करनी चाहिए, ताकि कोई असुविधा न हो. यहां जानें आज बैंक खुले रहेंगे या बंद.
वर्तमान समय में ज्यादातर काम लोग घर बैठे ही कर लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिनके लिए आपको ऑफलाइन ही काम कराने जाना पड़ सकता है. इनमें से एक काम है बैंकिंग से जुड़ा. हालांकि ज्यादातर काम बैंकिंग के भी ऑनलाइन ही होते हैं लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जिसे बैंक जाकर ही किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपका बैंक से काम है और बैंक बंद है, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है.
आज बैंक खुले रहेंगे या बंद?
- आज 27 जनवरी को बैंक यूनियन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
- हड़ताल की वजह से कई शहरों में बैंक बंद रखे जाएंगे.
- आरबीआई की ओर से किसी भी बैंक को छुट्टी नहीं दी गई है.
- बैंक पूरे देश में बंद नहीं रहेंगे, इसलिए बैंक जाने से पहले स्थिति जरूर चेक कर लें.
क्या ऑनलाइन सेवा पर भी दिखेगा असर?
- बैंक बंद रहें या खुले, ऑनलाइन सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा.
- आप आसानी से पहले की तरह यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे.
- नगद की जरूरत के लिए एटीएम भी चालू रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए, जानें किन लोगों को मिलेगा पैसा
क्यों कर रहे हड़ताल?
- बैंक कर्मचारियों की मांग है कि सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन की छुट्टी दी जाए.
- 2 दिन की छुट्टियों की मांग को लेकर बैंक यूनियनों ने हड़ताल किया है.
- अभी बैंक कर्मियों को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ता है. सिर्फ 1 दिन की छुट्टी मिलती है.
- रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है. 2 दिन की और छुट्टी बढ़ाने की मांग के लिए हड़ताल जारी है.
कौन-कौन बैंक रहेंगे बंद?
- हड़ताल की वजह से देशभर में सभी प्रमुख बैंक बंद रहेंगे.
- इसमें प्रमुख रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा और इंडियन बैंक शामिल है.
- इसके अलावा भी सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं.