भोपाल में भारत का पहला भजन कंसर्ट ‘ROOTS – नादात्म’, कीर्तन पर झूमे युवा, पीएम मोदी ने भी किया ‘भजन क्लबिंग’ का जिक्र
ROOTS - नादात्म
Bhopal News: राजधानी भोपाल के पं. खुशीलाल कॉलेज ऑडिटोरियम में शनिवार को भारत का पहला भव्य भजन कंसर्ट ROOTS : नादात्म सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इस ऐतिहासिक भक्ति-संगीत कार्यक्रम का आयोजन FlyBy Studio द्वारा किया गया, जिसमें हजारों संगीत एवं भक्ति प्रेमियों ने शामिल होकर आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव किया. भजन कंसर्ट ‘नादात्म’ में युवा कलाकारों की मोहक प्रस्तुति ने श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा. युवा से लेकर बुजुर्ग तक भजनों की धुनों पर थिरकते झूमते रहे.
भक्ति-संगीत पर झूमें संगीत प्रेमी
कार्यक्रम में संगीत, भक्ति और सामूहिक गायन का अद्भुत संगम देखने को मिला. लाइव बैंड के साथ प्रस्तुत भजनों ने पूरे ऑडिटोरियम को भक्तिरस में सराबोर कर दिया. सामूहिक गायन और संगीत की लय ने उपस्थित जनसमूह को एक सूत्र में बांधते हुए एक दिव्य वातावरण का निर्माण किया. यह भव्य आयोजन पंडित खुशीलाल कॉलेज ऑडिटोरियम भोपाल में सम्पन्न हुआ, जहां संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि भक्ति-संगीत आज भी समाज को जोड़ने की अपार क्षमता रखता है.


कलाकारों ने बांध दिया समा
भजन कंसर्ट में कृष्णा शुक्ला, गौरव त्रिपाठी और सत्यराज मिश्रा की गायकी ने समा बांध दिया. प्रसिद्ध कवयित्री मनु वैशाली की ‘कृष्ण’ पर संगीतमय प्रस्तुति को भी श्रोताओं ने बहुत सराहा.
FlyBy Studio के प्रमुख आरव कान्हा शर्मा और टीम के सदस्य सुशील कुमार, श्रेष्ठ पवार, राहिल शर्मा, संदीप चौधरी और अभय वर्मा ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया.


कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री और विधायक
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, सुनील पांडे, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी सहित अनेक राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के अतिथि उपस्थित रहे.
मन की बात में प्रधानमंत्री ने किया भजन क्लबिंग का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में कहा कि भजन और कीर्तन हमारी संस्कृति की आत्मा हैं और आज की युवा पीढ़ी भक्ति को एक नए अंदाज़ में अपना रही है. उन्होंने ‘भजन क्लबिंग’ के बढ़ते चलन का ज़िक्र करते हुए बताया कि जेन-जी के बीच यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जहां आधुनिक मंच, रोशनी और संगीत के साथ पूरे मनोयोग से भजन प्रस्तुत किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस नए रूप में भी भजन की गरिमा और शुद्धता पूरी तरह बनी रहती है और भक्ति को हल्के में नहीं लिया जाता.प्रधानमंत्री ने कहा कि भजन क्लबिंग सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि संस्कृति और भक्ति का आधुनिक स्वरूप है.
भोपाल में दिखा प्रधानमंत्री की बातों का जीता-जागता उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन सभी बातों का जीता-जागता उदाहरण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला, जहां शनिवार शाम हुए एक अनोखे आयोजन में युवा पाश्चात्य धुनों पर भजनों और कीर्तन पर झूमते नजर आए. करीब ढाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम ने साबित किया कि नई पीढ़ी परंपरा को रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ा रही है.