टैरिफ की धमकी देने वाले ट्रंप को लगेगी मिर्ची! भारत-EU डील क्यों है इतनी खास?

India-EU Free Trade: भारत-EU डील से करीब दुनियाभर की 25 प्रतिशत ग्लोबल GDP और लगभग 2 अरब उपभोक्ताओं वाला विशाल बाजार आपस में शामिल हो गया है.
India-EU Trade Deal

India-EU ट्रेड डील

India-EU Deal: भारत-EU के बीच आज फ्री ट्रेड डील का ऐलान हो गया है, इससे 90% से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैरिफ कम होने से ये सस्ती हो जाएंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ाने को लेकर दवाब बढ़ा रहे थे, उनके लिए यह डील एक बड़ा झटका साबित होगी. अमेरिका ने भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है लेकिन इसके बावजूद भी भारत ने हार नहीं मानी, बल्कि नया रास्ता खोज लिया.

भारत-EU डील, जो करीब पिछले 2 दशकों से अटकी हुई थी. आज उस पर मुहर लग गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डील को ऐतिहासिक बयाया और कहा कि दुनिया इसे ‘मदर ऑफ आल ट्रेड डील्स’ कह रही है.

ट्रंप के दबाव के आगे नहीं झुका भारत

भारत-EU डील डोनाल्ड ट्रंप के लिए तगड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि यह ट्रंप की टैरिफ नीति के खिलाफ है. अमेरिकी ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था लेकिन पिछले साल अगस्त में यह कहकर 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद करे. हालांकि भारत ने नया रास्ता खोज निकाला.

इसकी एक वजह और है कि यूरोपीय संघ भी अमेरिका के स्टील और एल्यूमिनियम टैरिफ से काफी प्रभावित हुआ है. यह डील भी उस दौरान हुई है, जब ट्रंप भारत पर टैरिफ घटाने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप भारत पर कभी 500 प्रतिशत बढ़ाने तो कभी 25 प्रतिशत टैरिफ हटाने की बात करते हैं. अब देखना यह होगा कि ट्रंप क्या नई चाल चलते हैं.

भारत-EU डील से मिलेगा फायदा?

  • भारत-EU डील से करीब दुनियाभर की 25 प्रतिशत ग्लोबल GDP और लगभग 2 अरब उपभोक्ताओं वाला विशाल बाजार आपस में शामिल हो गया है. यह रणनीति भारत की वैश्विक आर्थिक रणनीति में काफी महत्वपूर्ण होगी.
  • इस डील की चर्चा काफी सालों से चल रही थी लेकिन हर देश अपना अलग-अलग मत रख रहे थे, जिसकी वजह से यह प्रक्रिया आधे पर आकर रुक जाती थी. काफी सालों तक रुकी इस प्रक्रिया पर 2022 से फिर वार्ता शुरू किया गया. आज यह डील फाइनल हो गई.

ये भी पढ़ेंः India-EU के बीच Trade Deal का ऐलान, जानें कौन-कौन सी चीजें हो जाएंगी सस्ती

27 यूरोपीय देशों से व्यापारिक संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भारत-EU डील का ऐलान किया. यह समझौता भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण था. क्योंकि इसके माध्यम से भारत के सीधे 27 यूरोपीय देशों में व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे और बाजारों में सीधी एंट्री मिलेगी. पहले भी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार यूरोपीय संघ रहा है. वित्तीय साल 2023-24 में भारत-EU का व्यापार 135 अरब डॉलर से ज्यादा पहुंच गया था. अब यह और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. अब देखना यह होगा कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो रोज टैरिफ की धमकी देते थे. अब वो क्या करेंगे?

ज़रूर पढ़ें