Ajit Pawar Plane Crash: लो विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह? दो बार लैंडिंग की कोशिश के बाद क्रैश हुआ अजित पवार का प्लेन
अजित पवार
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज बुधवार को प्लेन क्रैश के दौरान निधन हो गया. अजित पवार का विमान मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरा था, जो सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इसकी सबसे बड़ी वजह कम विजिबिलिटी मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार बारामती के आसपास आसमान में सिर्फ 800 मीटर की विजिबिलिटी थी, जो पॉयलट के लिए काफी मुश्किल होता है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इस हादसे में डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयावह था कि शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल था. कपड़ों के आधार पर पहचान करनी पड़ी. सूचना मिलते ही समर्थकों का मेला लग गया. भारी संख्या में समर्थक अस्पताल के बाहर जुटे हैं. समर्थकों पर परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. विमान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया और इसके सवार सभी लोगों की जान चली गई.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो क्रैश लैंडिंग की जांच करने और छानबीन शुरू करने के लिए दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
मुंबई-बारामती चार्टर प्लेन के बारामती में क्रैश लैंड होने से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार… pic.twitter.com/YIQt2f3E6W
कम विजिबिलिटी की वजह से हुआ हादसा
- जानकारी के अनुसार अजित पवार बारामती इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान 4 कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुंबई से निकले थे. विमान में सबकुछ सही रहा लेकिन जब विमान की लैंडिंग की जाने लगी तो सफल लैंडिंग नहीं हो सकी. पायलट ने इस दौरान दूसरी बार कोशिश की लेकिन असफल रहा.
- इसी दौरान कम विजिबिलिटी होने की वजह से विमान अनियंत्रित हो गया और पायलट को काफी समस्या होने लगी. देखते ही देखते अचानक से विमान जमीन पर गिर गया. जिसके बाद उसमें आग लग गई और कई बार ब्लास्ट हो गया. जब तक मौके पर लोग पहुंच पाते, तब तक सबकुछ जल चुका था.
ये भी पढ़ेंः संजय गांधी, माधवराज सिंधिया और अब अजित पवार…प्लेन क्रैश ने ले ली इन दिग्गज नेताओं की जान
हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं
जांच में सामने आया कि बारामती हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की भी सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से कोहरे और कम विजिबिलिटी की स्थिति में ज्यादा खतरा पैदा हो जाता है. यानी शुरुआती जांच के आधार पर साफ कहा जा सकता है कि यह दुर्घटना कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से हुई. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने भी जानकारी देते हुए बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो क्रैश लैंडिंग की जांच करने और छानबीन शुरू करने के लिए दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो गया है. आगे की स्थति जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगी.