Colombia Plane Crash: कोलंबिया में लैंडिंग से पहले विमान क्रैश, सांसद समेत 15 यात्रियों की मौत

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में लैंडिंग से पहले एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार सांसद समेत सभी 15 यात्रियों की मौत हो गई.
Colombia Plane Crash

कोलंबिया में विमान हादसे में सांसद समेत 15 यात्रियों की मौत

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में बुधवार को एक विमान लापता हो गया था. कोलंबियाई अधिकारियों और बचाव दल ने खोजबीन की तो मलबा मिला. यानी विमान क्रैश हो गया और उसमें सवार सभी 15 लोगों की जान चली गई. इसमें एक सांसद भी शामिल हैं. कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी के अधिकारी जांच करने में जुटे हैं कि आखिर यह हादसा किन वजहों से हुआ. फिलहाल अभी तक दुर्घटना की वजहों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

जानकारी के अनुसार यह प्लेन ट्विन-प्रोपेलर था, जो कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुटा से ओकाना के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया. इसके बाद प्लेन कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई. जांच के दौरान प्लेन का मलवा बरामद हुआ, तब जानकारी लगी कि प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में 13 यात्री और क्रू के दो सदस्य थे, जिसमें सभी की मौत हो गई.

विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत

  • कोलंबियाई विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “प्लेन क्रैश क्यों हुआ, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन इसमें सवार कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा है.”
  • प्लेन को कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना ऑपरेट कर रही थी. परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इस हादसे में एक वर्तमान सांसद और एक सांसद उम्मीदवार की भी जान चली गई है.

ये भी पढे़ं: अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले के आखिरी के 7 मिनट… क्या बात हुई? इन तीन सवालों पर अटकी जांच की सुई

ऊबड़-खाबड़ इलाके में हुआ हादसा

कोलंबियाई सरकार के अधिकारियों के अनुसार जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. वह काफी खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों के लिए जाना जाता है. विमान हादसे के बाद तलाशी अभियान में भी इन इलाकों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जांचकर्ता अब मलबे की जांच करने में जुट गए हैं. ताकि विमान हादसे की सही जानकारी पता चल सके. फिलहाल, अभी मौसम को लेकर भी सही जानकारी सामने नहीं आई है.

ज़रूर पढ़ें