Indore News: इंदौर में BRTS हटाने की प्रक्रिया तेज, रैलिंग और बस स्टॉप तोड़ने का काम जल्द होगा शुरू

Indore News: इंदौर में BRTS को हटाने की दिशा में नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है. BRTS की रैलिंग और बस स्टॉप तोड़ने का काम जल्द शुरू किया जाएगा.
Indore BRTS

इंदौर बीआरटीएस

Indore News: इंदौर में BRTS को हटाने की दिशा में नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है. BRTS की रैलिंग और बस स्टॉप तोड़ने का काम जल्द शुरू किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BRTS कॉरिडोर में सेंटर डिवाइडर बनाने का काम भी अगले एक-दो दिनों में शुरू होने जा रहा है.

कोर्ट की सख्‍ती के बाद टेंडर जारी

BRTS को लेकर कोर्ट की सख्ती और लगातार फटकार के बाद नगर निगम इंदौर ने दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं. एक टेंडर रैलिंग हटाने के लिए है, जबकि दूसरा बस स्टॉप तोड़ने से जुड़ा हुआ है. निगम अधिकारियों का कहना है कि यदि तय समय में कोई ठेकेदार आगे नहीं आता है, तो नगर निगम अपने स्तर पर ही यह काम शुरू कर सकता है.

BRTS को हटाने में पहले भी हुई देरी

गौरतलब है कि BRTS हटाने को लेकर पहले भी काम में देरी हो चुकी है. इससे पहले नियुक्त ठेकेदार ने काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते प्रक्रिया अटक गई थी. अब दोबारा टेंडर जारी कर काम को गति देने की कोशिश की जा रही है. जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक, बस स्टॉप और रैलिंग हटाने के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले गए हैं और पूरे काम के लिए करीब दो महीने का समय तय किया गया है. एक तरफ की रैलिंग पहले ही हटाई जा चुकी है, जबकि दूसरी तरफ की रैलिंग तोड़ने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

सड़क पर बनेंगे सेंटर डिवाइडर

BRTS हटने के बाद सड़क पर हादसों की आशंका को देखते हुए सेंटर डिवाइडर बनाया जाएगा. कुछ दिन पहले इस कार्य का भूमि पूजन हो चुका है. योजना के तहत पहले सी-21 मॉल से निरंजनपुर चौराहे तक और उसके बाद राजीव गांधी चौराहे से नवलखा चौराहे तक सेंटर डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा. इस पूरे कार्य को पूरा करने में करीब तीन महीने का समय लग सकता है.

ये भी पढे़ं- MP News: OBC आरक्षण पर कमलनाथ का BJP पर हमला, कहा- 27% रिजर्वेशन से जानबूझकर वंचित कर रही है सरकार

ज़रूर पढ़ें