Samsung ने लॉन्च किया 50MP वाला Galaxy A07 5G फोन, 6 साल तक मिलेंगे Android अपडेट, जानिए कीमत
Galaxy A07 5G फोन
Samsung Galaxy A07 5G: आजकल स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियां कम कीमतों में दमदार फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही हैं. वहीं हाल ही में दुनिया की पॉपुलर कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन Galaxy A07 5G लॉन्च किया है, जो लोकप्रिय Galaxy A06 का सक्सेसर है. इस नए स्मार्टफोन में ऐसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. खास बात यह है कि इस फोन की कीमत इतनी कम रखी गई है कि इसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है.
Galaxy A07 5G फोन में क्या-क्या फीचर्स हैं?
- डिस्प्ले: 6.7-इंच HD+ (120Hz रिफ्रेश रेट, 800 Nits ब्राइटनेस)
- स्क्रीन प्रोटेक्शन: टू-स्टेप टेम्पर्ड ग्लास
- रियर कैमरा: डुअल कैमरा सेटअप (50MP ऑटोफोकस मेन + 2MP सेकंडरी लेंस)
- फ्रंट कैमरा: 8MP सेल्फी कैमरा
- बैटरी: 6000mAh
- चार्जिंग सपोर्ट: 25W
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300
- ऑपरेटिंग सिस्टम: One UI 8.0 (6 साल का सिक्योरिटी पैच और एंड्रॉयड अपडेट)
- कनेक्टिविटी: 3.5mm हेडफोन जैक, GPS, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, 5G, USB Type-C पोर्ट
- डिजाइन: Galaxy S25 Edge जैसा कैमरा डिजाइन दिया गया है.
ये भी पढ़ें-14 करोड़ Gmail अकाउंट्स में सेंध! आपका पासवर्ड तो नहीं हुआ लीक? ऐसे करें तुरंत चेक
कितनी है कीमत?
बता दें कि कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह हैंडसेट फिलीपींस में लॉन्च किया जा चुका है. फिलीपींस में यह स्मार्टफोन ब्लैक और लाइव वायलेट दो रंग ऑप्शन में उपलब्ध है. वहां इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 8,290 रुपये है जो भारत में लगभग 13 हजार रुपये के बराबर है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में यह फोन लगभग 11 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है.