MP News: CM मोहन यादव ने किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ, मुख्यमंत्री बोले- लंदन में भी यहां के फूलों की सप्लाई

मुख्यमंत्री ने पुष्प प्रदर्शनी के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आज मध्य प्रदेश में 45000 हेक्टेयर में फूलों की खेती हो रही है. 45 हजार किसान आज फूलों की खेती से जुड़े हैं.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

MP News: राजधानी भोपाल में आज राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रोज गार्डन में राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. फूलों की खेती करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने अनुदान राशि का चेक भी दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों और लोगों को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि फसल के साथ साथ अब फूलों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ा रही है. मध्य प्रदेश फूलों के उत्पादन में देश में नंबर 2 पर है. शरीर भी छूट जाए तो भी पुष्प हमारे साथ रहते हैं. पुष्प भाव की भाषा है.

45000 हेक्टेयर में हो रही है फूलों की खेती

मुख्यमंत्री ने पुष्प प्रदर्शनी के दौरान बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में 45000 हेक्टेयर में फूलों की खेती हो रही है. 45 हजार किसान आज फूलों की खेती से जुड़े हैं. 16 विभागों को मिलाकर कृषि कल्याण वर्ष की योजना बनी है. भावांतर योजना से भी किसानों को लाभ मिल रही है. पुष्प खेती की संभावनाएं मध्यप्रदेश में बढ़ रही है. मध्य प्रदेश का फूल लंदन तक जा रहा है.

पुष्प प्रदर्शनी की तारीख बढ़ाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी की तारीख बढ़ाने की भी कार्यक्रम में घोषणा की. प्रदर्शनी अब तीन दिनों तक चलेगी, पहले प्रदर्शनी एकदिवसीय थी. मुख्यमंत्री ने कहा अभी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित हुई है. आगे इसी तरह जिले में भी कार्यक्रम किए जाएंगे. हमारी सरकार बनने के बाद पुष्प उद्यानिका का क्षेत्र डबल हुआ है. मध्य प्रदेश का फूल लंदन तक जा रहा है

‘सिंहस्थ 2028 में बाहर के फूलों का इस्तेमाल नहीं होगा’

पुष्प प्रदर्शनी में उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आने वाले सिंहस्थ 2028 में बाहर के फूलों इस्तेमाल नहीं होगा. उज्जैन में बाहर से कहीं भी फूल नहीं आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में 100 एकड़ का क्लस्टर फूलों की खेती के लिए बनाया गया है. स्थानीय फूलों का ही कुंभ में इस्तेमाल होगा. इससे स्थानीय किसानों को रोजगार मिलेगा. किसान समृद्ध होंगे. मध्य प्रदेश की सभी धर्म नगरियों में फूलों की खेती के लिए क्लस्टर बनाया जाएगा. उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री और उद्यानिकी मंत्री भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: MP News: महाकाल के दरबार में महंगाई का नहींं पड़ा असर, महंगा होने के बाद भी जनवरी में जमकर चढ़ा सोना-चांदी

ज़रूर पढ़ें