MP Weather Update: एमपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी, ये हैं तीन सबसे ठंडे शहर

MP Weather Update: पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. किसी भी जिलों में बारिश दर्ज नहीं की गई. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, राजगढ़, धार, नौगांव (छतरपुर), दमोह, दतिया और ग्वालियर में शीत लहर का असर देखने को मिला.
MP Weather Update

मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. फिलहाल इससे लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही उत्तरी-पश्चिमी हिस्से आने वाली हवाएं मौसम को और सर्द बनाए हुए हैं. ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तरी और पूर्वी हिस्से में देखने को मिल रहा है.

भोपाल समेत 8 जिलों में शीतलहर का असर

पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. किसी भी जिलों में बारिश दर्ज नहीं की गई. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, राजगढ़, धार, नौगांव (छतरपुर), दमोह, दतिया और ग्वालियर में शीत लहर का असर देखने को मिला. वहीं, उज्जैन संभाग के सभी जिलों में तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में भी तापमान सामान्य से 3.1 से 4.4 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया.

शाजापुर जिले का गिरवर में कोल्ड डे रहा. ग्वालियर, सतना, रीवा, गुना, सीधी, रायसेन और दमोह में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला.

एमपी का सबसे ठंडा शहर कौनसा रहा?

एमपी का सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा मंदसौर में 4.2 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.6 डिग्री, कटनी के करौंदी में 6.2 डिग्री और नीमच के मरुखेड़ा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य के 5 बड़े शहरों की बात करें तो सबसे ठंडा शहर ग्वालियर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 11 डिग्री, जबलपुर में 11.5 डिग्री और इंदौर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. एमपी का सबसे गर्म शहर खरगोन रहा, जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: रीवा में खाद के लिए मची मारामारी! आपस में ही भिड़े किसान

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?

  • मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
  • फरवरी महीने की शुरुआत में आंधी-बारिश का दौर देखने मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 2-10 फरवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहेगा.
  • अगले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, दमोह, सागर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना और मैहर शामिल हैं.
  • ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरे के साथ-साथ का कोल्ड डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें