Indore Water Crisis: इंदौर में दूषित पानी से मरने वालों का आंकड़ा 31 पहुंचा, शहर के 85 वार्डों में खुलेंगे वाटर टेस्टिंग लैब

Indore Water Crisis: जानकारी के अनुसार एकनाथ सूर्यवंशी को उल्टी-दस्त और अन्य समस्याओं की शिकायत के बाद उन्हें 29 दिसंबर 2025 को शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जब शुरुआती इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें 3 जनवरी 2026 को बॉम्बे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
Indore Water Crisis 31 death municipal corporation will open water testing lab in 85 wards

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indore Water Crisis: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से मरने वालों का आंकड़ा 31 पहुंच गया है. शुक्रवार (30 जनवरी) को एकनाथ सूर्यवंशी (72 साल) की मौत हो गई. उनका एक महीने से इलाज चल रहा था, वे वेंटिलेटर पर थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंदौर दौरे के दौरान उन्होंने एकनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से मुलाकात की थी और उनका हालचाल जाना था.

29 दिसंबर को भर्ती कराया गया

  • जानकारी के अनुसार एकनाथ सूर्यवंशी को उल्टी-दस्त और अन्य समस्याओं की शिकायत के बाद उन्हें 29 दिसंबर 2025 को शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
  • जब शुरुआती इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें 3 जनवरी 2026 को बॉम्बे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
  • जब उनकी हालत और गंभीर हो गई तो, एकनाथ सूर्यवंशी को 4 जनवरी को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. एक महीने तक मिले उपचार के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

दोनों किडनी और लीवर फेल हो चुके थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि एकनाथ सूर्यवंशी की दोनों किडनी और लीवर ने काम करना बंद कर दिया था. लीवर की हालत गंभीर रूप से खराब थी और बीमारी का असर शरीर के दूसरे अंगों के साथ दिमाग और दिल पर दिखाई देने लगा था. सूर्यवंशी जल संसाधन विभाग में साल 1983 से तैनात थे.

ये भी पढ़ें: MP News: आलीराजपुर में गोवा पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, आरोपी को पकड़ने आई थी टीम, मामले में तीन गिरफ्तार

शहर के 85 वार्डों में खुलेंगे वाटर टेस्टिंग लैब

इंदौर नगर निगम ने शहर के 85 वार्डों में वाटर टेस्टिंग लैब खोलने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस लैब की मदद से पेयजल की नियमित जांच हो सकेगी. इसके साथ ही दूषित पानी पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. वहीं नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक पानी की जांच सीमित स्तर पर होती थी, लेकिन भागीरथपुरा की घटना के बाद ये वार्ड स्तर पर जरूरी हो गया है.

ज़रूर पढ़ें