‘NCP के दोनों गुटों का होना था विलय, अजित पवार की इच्छा…’, सुनेत्रा के शपथ लेने से पहले शरद पवार का बड़ा बयान

Sharad Pawar Statement: शरद पवार ने सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को दोनों पार्टियों का विलय होने वाला था.
Sharad Pawar On Sunetra Pawar

शरद पवार और सुनेत्रा पवार

Maharashtra Politics: अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है. आज शाम शपथ लेने की संभावना है. सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने से पहले अजित पवार के चाचा शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसके अलावा शरद पवार ने कहा कि करीब 4 महीने से जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच दोनों एनसीपी पार्टियों के विलय को लेकर बातचीत चल रही थी. इसका ऐलान 12 फरवरी को करना था. शरद पवार के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल को तेज कर दी है.

क्या बोले शरद पवार?

शरद पवार ने कहा कि उनको सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. यह फैसला पार्टी स्तर का है और पार्टी ही अंतिम निर्णय लेगी. जिसके आधार पर आगे की राह तय की जाएगी. इस दौरान शरद पवार काफी भावुक नजर आए. अजित पवार को लेकर कहा कि वे एक सक्षम, कर्मठ और प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने हमेशा आम लोगों के लिए काम किया है.

इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अजित पवार चाहते थे कि दोनों पार्टियों का विलय हो जाए. इसके लिए जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच पिछले 4 महीनों से बातचीत भी चल रही थी. विलय की घोषणा 12 जनवरी को होने वाली थी. शरद पवार ने कहा कि विलय को लेकर अजित पवार काफी गंभीर थे. वे संगठन को एकजुट करने की दिशा में काम करना चाहते थे.

ये भी पढ़ेंः सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, आज लेंगी शपथ, बेटे को राज्यसभा भेजने की तैयारी

12 फरवरी को विलय का होता ऐलान

  • शरद पवार ने कहा कि मुझे आज अखवार से जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री से सुनील तटकरे, छगन भुजबल और प्रफुल पटेल ने चर्चा की है. लेकिन इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. शरद पवार और अजित पवार के बीच बारामती के गोविंद बाग में 17 जनवरी को बैठक हुई थी.
  • जिसमें दोनों पार्टियों के विलय को लेकर बातचीत हुई थी. माना जा रहा था कि दोनों पार्टियां 12 फरवरी को विलय का ऐलान कर सकती हैं. फिलहाल, आज सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं.

ज़रूर पढ़ें