बैंक्वेट हॉल भूल जाइए! अब नमो भारत ट्रेन के कोच में मनाएं अपना जन्मदिन, जानिए कितना लगेगा खर्च

Namo Bharat Train Private Events Booking: इस पहल के दायरे में आनंद विहार, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दुहाई और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख स्टेशनों को रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अनूठे अनुभव की ओर आकर्षित हो सकें. कार्यक्रम के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और संचालन सुनिश्चित करने के लिए NCRTC के विशेष सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी पूरे समय वहां तैनात रहेंगे.
Namo Bharat train

नमो भारत ट्रेन में मनाए बर्थडे पार्टी

Namo Bharat Train Private Events Booking: भारतीय रेलवे अब सिर्फ सफर का माध्यम नहीं, बल्कि खुशियां मनाने का एक लग्जरी डेस्टिनेशन भी बनता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने यात्रियों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए नमो भारत ट्रेनों (Namo Bharat Trains) को निजी कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराने की शानदार पहल की है. अब दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर चलने वाली इन हाई-टेक ट्रेनों में आप बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग शूट और दूसरे स्पेशल इवेंट्स सेलिब्रेट कर सकते हैं.

कौन कर सकता है ट्रेन में बुकिंग?

  • नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब कोई भी आम व्यक्ति, प्रोफेशनल इवेंट प्लानर, फोटोग्राफर या मीडिया कंपनियां नमो भारत ट्रेनों की बुकिंग कर सकती हैं.
  • यात्रियों और आयोजकों के पास स्थिर कोच (Stationary Coach) और चलती हुई ट्रेन (Moving Train) दोनों में से किसी एक को चुनने की सुविधा होगी.
  • शूटिंग और क्रिएटिव काम के लिए दुहाई डिपो में एक खास ‘मॉक-अप कोच’ तैयार किया गया है.
  • यह मॉक-अप कोच बेहतरीन लाइटिंग और सेट-अप के साथ आता है, जो इसे प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक परफेक्ट लोकेशन बनाता है.

कितना लगेगा खर्च?

  • नमो भारत में इवेंट होस्ट करने का शुल्क मात्र 5,000 प्रति घंटा से शुरू होता है.
  • बता दें कि हर बुकिंग के साथ आयोजकों को सेटअप लगाने और पैक-अप करने के लिए 30 मिनट का एक्स्ट्रा समय दिया जाएगा.
  • सभी निजी कार्यक्रम और शूट केवल सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच ही आयोजित किए जा सकते हैं.
  • आप कोच या स्टेशन परिसर को सजा सकते हैं, लेकिन NCRTC के नियमों के अनुसार केवल साधारण सजावट की ही अनुमति है.
  • ट्रेन के अंदर के हिस्से को नुकसान पहुंचाने या यात्रियों की असुविधा का कारण बनने वाली किसी भी काम या सजावट पर पूरी तरह से रोक है.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने बंद की 20 साल की परंपरा, अब रिटायर होने पर नहीं मिलेगा चांदी का सिक्का

किन-किन जगहों को जोड़ा गया है?

इस पहल के दायरे में आनंद विहार, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दुहाई और मेरठ साउथ जैसे प्रमुख स्टेशनों को रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अनुभव की ओर आकर्षित हो सकें. कार्यक्रम के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और संचालन सुनिश्चित करने के लिए NCRTC के विशेष सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी पूरे समय वहां तैनात रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें