राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल, OBC वोटर्स को साधने की कोशिश में कांग्रेस
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव सिर पर है और बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस ने शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. बीजेपी के संतोष पांडे ने कांग्रेस उम्मीदवार भोला राम साहू को 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था.
राजनांदगांव में हार जीत तय करते हैं साहू मतदाता!
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर पिछड़ा वर्ग में साहू समाज की अच्छी खासी आबादी है. यही मतदाता हार जीत का आंकड़ा तय में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. राजनांदगांव में सबसे अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग की है, जिसमें साहू, लोधी, यादव और अन्य शामिल हैं. इसके साथ ही सामान्य वर्ग की भी आबादी अच्छी खासी है. इसी वजह से राजनीतिक पार्टियां ओबीसी फैक्टर को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ती हैं. समाज से जुड़े लोगों को देखते हुए रणनीति तैयार करती हैं, जिसका सीधा फायदा प्रत्याशी को मिलता है. कांग्रेस ने भी यही सोचकर यहां से छत्तीसगढ़ के अपने सबसे बड़े ओबीसी नेता को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. राजनांदगांव लोकसभा सीट में जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सामान्य,ओबीसी फैक्टर हावी है. यही जीत तय करते हैं.
यह भी पढ़ें: “महाविकास अघाड़ी की ओर से चुनाव लड़ें गडकरी, बीजेपी छोड़ें”, Uddhav Thackeray का खुला ऑफर
राजनांदगांव लोकसभा सीट के सियासी समीकरण
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीते आती हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान यहां की 5 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं बीजेपी के खाते में 3 सीटें गई थीं. इस लोकसभा सीट से अभी बीजेपी के संतोष पांडे सांसद हैं. पूरे छत्तीसगढ़ का यह वो इलाका है जहां सबसे अधिक ओबीसी की आबादी है. इसी वजह से कांग्रेस इस सीट को सेफ मानकर चल रही है. इन्हीं ओबीसी वोटों को साधने के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल पर दांव लगाया है.
2019 आम चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव सीट पर मतदान हुआ था. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 70.84% के करीब है. 2019 के डेटा के मुताबिक यहां 15 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें से 7,97,477 पुरुष और 7,93,896 महिला मतदाता हैं. 0 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 11.71% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 24.25% के करीब है.