Chhattisgarh News: सीएम साय ने राजनांदगांव में सभा को किया संबोधित, अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोले- जैसा वो किए हैं भरना ही पड़ेगा

Chhattisgarh News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जस करनी तस भरनी यानी जैसा वह किए हैं भरना ही पड़ेगा.
Chhattisgarh News

सीएम विष्णु देव साय

Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पहुंचे. जहां शहर के शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिरकत की. इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, भाजपा राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कवर्धा में साहू समाज द्वारा किए जा रहे विरोध और अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी और अन्य विषयों पर चर्चा की.

सीएम बोले – हमने जो वादा किया वो पूरा किया

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार राजनीतिक पार्टियों के आला नेताओं का दौरा जिले में चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस में लोकसभा चुनाव को लेकर कड़ी टक्कर है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शहर के शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. हर बार चुनाव के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन करते हैं, जिसमें मैं आया हूँ, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां आए हैं. सभी में उत्साह है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं को बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल ही हमारे सरकार का 100 दिन पूरा हुआ इन 3 महीने में ही जो मोदी की गारंटी, छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था जिसमें प्रधानमंत्री आवास हो, 2 साल का बोनस, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बात हो, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो या महतारी वंदन योजना में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने की बात. सब कामों को हमारी सरकार ने 3 महीने में पूरा किया है, अभी मोदी की गारंटी है उसे आने वाले समय में पूरा किया जाएगा. किसान, महिलाएं, युवा भी खुश हैं. पीएससी में जो घोटाला हुआ था उसको भी सीबीआई को सौंप चुके हैं, उसमें भी जो दोषी है. वह बचेंगे नहीं वह सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें – “भाभी जी घर पर हैं” फेम अभिनेता सानंद वर्मा ने सीएम विष्णुदेव साय से की मुलाकात, प्रदेश में फिल्म निर्माण पर हुई चर्चा

कवर्धा में साहू समाज द्वारा किए जा रहे विरोध और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक समाज विशेष को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है किसी घटना को लेकर इस तरीके से कुछ हुआ हो. या ऐसा नहीं है कि इसको लेकर पूरा साहू सामान नाराज हो. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जस करनी तस भरनी यानी जैसा वह किए हैं भरना ही पड़ेगा.

ज़रूर पढ़ें