Lok Sabha Election: JCCJ की कोर कमेटी की बैठक में आए विभिन्न प्रस्ताव, 7 सदस्यों वाली पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (PAC) का हुआ गठन
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की अध्यक्षता में सीएम हाउस के सामने नवनिर्मित जोगी निवास में संपन्न हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव आए.
पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ाने समेत अन्य विषयों पर हुई चर्चा – अमित जोगी
इस बैठक में पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ाने, क्षेत्रीय दल के प्रत्याशियों सहित राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को समर्थन देने सहित छत्तीसगढ़ के हित और राष्ट्रीय हित में पार्टी को अपनी भूमिका निभाने आदि विभिन्न प्रकार के विचार सामने आए हैं. जिसपर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सभी विचारों को गंभीरता से लेने, सभी दलों के प्रत्याशियों से मिलने, छत्तीसगढ़ के हित और राष्ट्र हित सहित वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर अध्ययन कर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सात सदस्य पॉलीटिकल एक्शन कमेटी (PAC) का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें – गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बेमेतरा जिला का नाम दर्ज, एक ही समय में एक लाख महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
पॉलीटिकल एक्शन कमेटी में इन्हें किया गया शामिल
इस कमेटी पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय, पार्टी महामंत्री महेश देवांगन, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे, माखन ताम्रकार, गौरव सिंह को शामिल किया गया. जो पार्टी हाईकमान डॉ रेणु जोगी को एक रिपोर्ट सौंपेंगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान डॉ रेणु जोगी लेंगी.